सेक्रेड गेम्स को बड़ा अवॉर्ड.
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉप्युल सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) रिलीज हो चुकी है. इस सीजन को शानदार रिव्यूज मिले हैं. रिलीज होते ही इस सीरीज की चर्चा हर जगह होने लगी थी. वहीं हाल ही में इस सीरीज के मेकर्स के लिए बुरी खबर आई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि 'सेक्रेड गेम्स 2' इंटरनेट पर लीक कर दिया गया है. जिसके बाद इसे धड़ाधड़ डाउनलोड कर देखा जा रहा है. ऐसे में इस खबर ने मेकर्स की नींद उड़ा दी है. पायरेसी का ये कोई नया क्राइम नहीं है, इससे पहले 'गेम ऑफ थ्रोन्स' भी ऑन लाइन लीक हो चुका है.
जैसा कि पहले भी देखने को मिला है कि 'तमिल रॉकर्स' नाम की एक वेबसाइट कई बड़ी फिल्में और सीरीज लीक कर चुकी है. इसी वेबसाइट ने ही 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 को भी लीक कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस वेबसाइट से 'सेक्रेड गेम्स 2' के सभी एपिसोड धड़ाधड़ डाउनलोड किए जा रहे हैं. मेकर्स ने इसे लीक होने से बचाने के लिए काफी प्रयास किए थे लेकिन कुछ काम नहीं आ सका है. वहीं शो के लीक होने से इसकी व्यूअरशिप पर असर पड़ने की आशंका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Entertainment, Kalki Koechlin, Nawazuddin siddiqui, Pankaj Tripathi, Sacred Games 2, Saif ali khan, Tamil Rockers