मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) प्रतिष्ठित भोपाल पटौदी कप (Bhopal Pataudi Cup) की मेजबानी की खानदानी विरासत को अभी तक सफलतापूर्वक निभाते आए हैं. यह एक भव्य कार्यक्रम है, जिसमें पटौदी फैमिली हर साल शामिल होती है, लेकिन इस बार पटौदी नवाब इसमें शिरकत नहीं कर पाएंगे. वजह है सैफ का टाइट शेड्यूल.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल पटौदी कप से सैफ अली खान को खास लगाव है. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ने सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी की याद में 1960 में इसकी शुरुआत की थी. सैफ के दादा एक शानदार पोलो खिलाड़ी भी थे, इसलिए खानदान की ये विरासत सैफ के लिए काफी मायने रखती है. भले ही इस बार अपने बिजी शेड्यूल की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन कप की मेजबानी फैमिली ब्रांड हाउस ऑफ पटौदी के माध्यम से की जाएगी. ये एक परफेक्ट सिनर्जी है, जो फैमिली ट्रेडिशन के लिए भी अच्छा है.
प्रतिष्ठित भोपाल पटौदी कप 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इफ्तिखार अली खान का नाम भी दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल है. खबरों की माने तो 1946 में इंग्लैंड एशेज टूर पर गए इंडियन टीम के कैप्टन रह चुके हैं.
ये भी पढ़िए-KBC 13: जब हेमा मालिनी रह गईं थीं शॉक्ड, ‘शोले’ के एक सीन को बदलने की होने लगी थी बात
सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई ‘भूत पुलिस’ में नजर आए थे. सैफ इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी चल रहे हैं. जल्द ही सैफ रानी मुखर्जी के साथ क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ओम राउत के निर्देशन में आदिपुरुष में प्रभास और कीर्ती सेनन के साथ नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरे करने का सेट पर जश्न मनाया गया था. इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Iftikhar Ali Khan Pataudi, Saif ali khan