होम /न्यूज /मनोरंजन /बहनों के साथ नजर आ रहा ये बच्चा है बॉलीवुड का बड़ा स्टार, मां-बहन, बेटी, बीवी... सबकी इंडस्ट्री में है धाक, पहचाना क्या?

बहनों के साथ नजर आ रहा ये बच्चा है बॉलीवुड का बड़ा स्टार, मां-बहन, बेटी, बीवी... सबकी इंडस्ट्री में है धाक, पहचाना क्या?

अपनी बहनों के साथ नजर आ रहा ये बच्चा अब 50 साल से ज्यादा का हो गया है.

अपनी बहनों के साथ नजर आ रहा ये बच्चा अब 50 साल से ज्यादा का हो गया है.

Celebrity Childhood Photo: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के एक सुपरस्टार (Bollywood Superstar Childhood Photo) की फोटो तेजी से ...अधिक पढ़ें

मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स की लेटेस्ट फोटोज तो अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. कभी इनके ड्रेसिंग, कभी हेयर स्टाइल तो कभी किसी वजह से ये सुर्खियों में छाए रहते हैं. आज हैंडसम और डैशिंग लुक में नजर आने वाले इन स्टार्स की चाइल्डहुड फोटोज भी कम चर्चा में नहीं रहतीं. सलमान खान (Salman Khan Childhood Photo) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Childhood Photo) तक, आपने अब तक कई सेलेब्स के बचपन की तस्वीर देखी होगी, जिसमें इन्हें पहचानना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. लेकिन, आज हम आपको दिखाते हैं आपके एक और पसंदीदा स्टार की तस्वीर, जिसमें उन्हें पहचानना तो दूर, आइडिया लगा पाना भी बहुत मुश्किल है कि ये आखिर हैं कौन. अगर आप भी इन्हें पहचानने में नाकाम हैं, तो चलिए आपको इनसे जुड़े कुछ हिंट दे देते हैं.

ये बॉलीवुड के उस स्टार की तस्वीर है, जो इंडस्ट्री में और अपने फैंस के बीच अपने रॉयल अंदाज के लिए मशहूर हैं. खास बात तो ये है कि अपनी फैमिली से सिर्फ ये ही नहीं, इनक मां, बहन, बीवी और अब बेटी भी बॉलीवुड की बड़ी स्टार बन चुकी हैं. अब तो आप पहचान गए होंगे कि आखिर तस्वीर में अपनी बहनों के साथ नजर आ रहा ये एक्टर कौन है, अगर नहीं तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं. तस्वीर में नजर आ रहा ये स्टार कोई और नहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan Childhood Photo) हैं.

तस्वीर में सैफ अपनी बहनों सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और सबा अली खान (Saba Ali Khan) के साथ नजर आ रहे हैं. सैफ अली खान आज बॉलीवुड के स्टार तो हैं हीं, उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार हैं. वहीं उनकी मां शर्मिला टैगोर अपने जमाने में बॉलीवुड की सुपरस्टार थीं, वह उन दिनों इंडस्ट्री की सबसे महंगी स्टार रही हैं. सैफ की बहन सोहा अली खान भी कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं और अब उनकी बेटी सारा अली खान भी इंडस्ट्री में अपना मुकाम बना चुकी हैं.

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan childhood photos, Saif Ali Khan unseen photo, saba ali khan, soha ali khan, Saif Ali Khan sister, Saif Ali Khan age, Saif Ali Khan children, Saif Ali Khan son, Saif Ali Khan movies, Saif Ali Khan wife, Saif Ali Khan wife kareena kapoor khan, Saif Ali Khan father, Saif Ali Khan mother, Saif Ali Khan first wife, Saif Ali Khan house, Saif Ali Khan house in mumbai, Saif Ali Khan news

सबा अली खान अक्सर पटौदी परिवार के सदस्यों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sabapataudi)

सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ. जहां उनकी मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस तो उनके पिता पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी थे. सैफ की बहन सबा अक्सर सोशल मीडिया पर पूरे परिवार की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टा हैंडल में आप पूरे पटौदी परिवार की तस्वीरें देख सकते हैं. सैफ ने भी इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं. पिछले दिनों वह ऋतिक रोशन के साथ विक्रम-वेधा में नजर आए थे. फिल्म से दर्शकों को बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

Tags: Bollywood, Saif ali khan, Soha ali khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें