अमृता सिंह (Amrita Singh) ने एक बार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ अपने विवाहित जीवन के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि सैफ से मिलने के बाद वे सज्जन किस्म की इंसान बन गई थीं. अमृता और सैफ साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2004 में उनका तलाक हो गया था.
सिमी गरेवाल को दिए एक पुराने इंटरव्यू में, अमृता ने माना था कि फिल्मों में सैफ के हीरोइनों के साथ काम करने के चलते वे असुरक्षित महसूस करती थीं. अमृता ने उस समय खुद को थोड़ी बहनजी टाइप बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि जब वे अपने लिए जीती थी, तब लोग उनसे बात करने से पहले दो बार सोचते थे.
सैफ को लेकर असुरक्षित महसस करती थीं अमृता
सिमी गरेवाल ने जब उनसे पूछा था कि क्या वे सैफ अली खान को लेकर असुरक्षित महसूस करती हैं, तो अमृता ने सहमति जताई. उन्होंने कहा, ‘मैं झूठ बोलूंगी, अगर मैं कहती हूं कि कि मैंने ऐसा महसूस नहीं किया. हमारी अपनी समस्याएं थीं, हमारे अपने झगड़े थे. मुझे लगता है कि एक महिला के लिए असुरक्षित महसूस करना सामान्य बात है.’
सैफ को फ्राइंग पैन से मारना चाहती थीं अमृता
एक्ट्रेस ने इसे तकलीफदेह अनुभव बताया था. अमृता ने खुलासा किया था, ‘मैं रोई और लड़ी थी, छोटी-मोटी चीजें कीं जो हर औरत करती है. मैं सैफ के सिर पर फ्राइंग पैन मारना चाहती थी.’ इस पर सैफ ने मजाक में कहा कि उन्होंने सच में उन्हें मारा था.
सैफ अली खान ने 2012 में करीना कपूर से की थी शादी
अमृता और सैफ रिश्ते में खटास आने के बाद एक-दूसरे से अलग हो गए थे. वे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के माता-पिता हैं. कभी सारा ने कहा था कि अमृता और सैफ का अलग होना, उस समय उनका सबसे सही फैसला था. सारा अपनी मां के साथ रहती हैं और अक्सर अपने पिता से मिलती हैं. सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली. उनके दो बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amrita Singh, Saif ali khan