होम /न्यूज /मनोरंजन /सैफ अली खान ने करीना के नाम के बाद अब करवाया नया टैटू? Photos में किया फ्लॉन्ट

सैफ अली खान ने करीना के नाम के बाद अब करवाया नया टैटू? Photos में किया फ्लॉन्ट

सैफ अली खान, करीना कपूर खान (photo credit: instagram/@kareenakapoorkhan)

सैफ अली खान, करीना कपूर खान (photo credit: instagram/@kareenakapoorkhan)

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपना नया टैटू (Tattoo) फ्लॉन्ट किया है. प्रेग्नेंट करीना कपूर खान (Kareena Kapoo ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं. इसके साथ ही वो अपनी प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर खान का भी खूब ध्यान रख रहे हैं. वहीं हाल ही में सैफ अपने एक नए टैटू (Tattoo) की वजह से जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. सैफ पहले भी करीना के नाम का टैटू करवा चुके हैं लेकिन उनका ये नया टैटू वाकई काफी इंप्रेसिव है. सैफ का ये टैटू काफी बड़ा मालूम होता है, जो उन्होंने शानदार तरीके से फ्लॉन्ट भी किया है. नया टैटू फ्लॉन्ट करते हुए सैफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.

    दरअसल, हाल ही में सैफ अली खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में सैफ की बांह पर एक ब्लैक रंग का टैटू दिखाई दे रहा है. इस टैटू में एक आंख नजर आ रही है और उसके चारों ओर आर्ट बनाई गई है. सैफ ने इस टैटू को शानदार तरीके से फ्लॉन्ट भी किया है. यहां देखें वायरल हो रही सैफ की तस्वीरें-









    View this post on Instagram






    A post shared by Nora (@bollywood_news_23)






    इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि सैफ हाफ स्लीव्स की ब्लू टी-शर्ट पहने हुए हैं और अपने उसी हाथ से पैपराजी का अभिवादन कर रहे हैं, जिस हाथ में टैटू है... उनके साथ में प्रेग्नेंट करीना कपूर भी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पीच कलर की एक शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है. फोटो को देखकर मालूम होता है कि दोनों जिम से लौट रहे हैं.

    Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan, Tattoo

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें