सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने ट्रिप और फैमिली के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सारा और उनके भाई इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं और अक्सर उन्हें पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है. बचपन में सारा अपने पिता सैफ की फिल्म के सेट पर जाया करती थीं. अब सारा अली खान के बचपन का एक बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में सारा अली खान बेहद क्यूट लग रही हैं और सैफ उनका ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं. वह महज सालभर की रही होंगी. वीडियो में सारा ऑरेंज कलर की फ्रॉक पहने और दो छोटी-छोटी पिगटेल्स बांधे हुए एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. सैफ उनके साथ घुटनों के बल बैठकर उनकी देखभाल कर रहे हैं. सैफ सारा को पानी पिलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सारा का ध्यान कहीं और ही है. इस बीच कोई आकर सारा को एक किताब देता है, जिसे देखकर नन्ही सारा बहुत खुश हो जाती हैं.
View this post on Instagram
सारा अली खान के इस वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि सैफ शॉट के बीच में ब्रेक लेकर बेटी सारा के साथ मस्ती करने पहुंचे हैं. सेट पर पिता-पुत्री क्वालिटी टाइम बिताते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सैफ अली खान की फिल्म ‘ऑलवेज’ की शूटिंग के दौरान का है. सैफ की ये फिल्म साल 1997 में आई थी. सारा की क्यूटनेस देख उनके फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. यूजर्स इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. किसी ने सारा को ‘प्रिसेंज’, ‘क्यूट’, ‘डॉल’, ‘प्रिटी’ तो किसी ने ‘गुड़िया’ कहा.
फैन ने लिखा- ‘सैफ के सभी बच्चे बहुत प्यारे हैं’
एक फैन ने लिखा, “सैफ के सभी बच्चे बहुत प्यारे हैं”. वहीं, दूसरे ने लिखा, “बेबी सारा सैफ की बहन सोहा अली खान की तरह दिखती हैं.” वहीं, इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स तो सैफ पर भी फिदा हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “यंग सैफ बिल्कुल डिज्नी वर्ल्ड से आए हुए लगते हैं.” आपको बता दें कि सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. आखिरी बार वह फिल्म ‘अतरंगी रे (Atrangi Re)’ में नजर आई हैं. इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Saif ali khan, Sara Ali Khan