मुंबई। साल 2002 के हिट एंड रन मामले में अभियोजन की दलीलों में खामियां निकालते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के वकील ने बंबई हाई कोर्ट से कहा कि साक्ष्य से यह पता नहीं चलता है कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने कहा कि यह स्वीकार करना गलत होगा कि सलमान ने बकार्डी व्हाइट रम अधिक मात्रा में पी रखी थी जैसा कि अभियोजन ने आरोप लगाया है। अभिनेता की दोषसिद्धि के खिलाफ दायर एक अपील पर दलील देते हुए उन्होंने यह कहा।
देसाई ने कहा कि साक्ष्य में कुल मिलाकर यह उभर कर सामने आया है कि सलमान ने एक ग्लास सफेद रंग का लिक्विड लिया था। उन्होंने कहा कि ग्लास में सिर्फ पानी था ना कि शराब थी। देसाई ने कहा कि वकील ने मलय समेंद्र बार का साक्ष्य पढ़ा जो रेन बार एंड रेस्टोरेंट में बैरा था जहां सलमान खान ने कथित तौर पर शराब पी थी। लेकिन गवाह को यह ठीक से याद नहीं है कि आर्डर देने वाले सलमान थे या कोई और व्यक्ति था।
वकील ने इस बात का जिक्र किया कि गवाह ने कहा है कि उसने टेबल पर ‘बकार्डी एंड कॉस्मोपॉलीटन कॉकटेल’ रखी थी। लेकिन कितनी रखी थी इसका जिक्र नहीं किया। यह एक बोतल थी या दो बोतल..या फिर पेग के बाद पेग लिया गया, कितनी बार लिया गया। देसाई ने इस बात का जिक्र किया कि बैरा ने कहा था कि उन्होंने सलमान के दोस्तों का आर्डर लिया था ना कि अभिनेता का।
वकील ने कहा कि रेस्तरां के प्रबंधक रिजवान अली रखांगी ने बताया था कि सभी टेबल भरे हुए थे। करीब 200 लोग थे..आप इन टेबलों के बीच से किसी एक व्यक्ति की पहचान नहीं कर सकते। देसाई ने कहा कि अभियोजन मीडिया के बनाए बैड ब्वॉय छवि पर गया और मान लिया कि सलमान ने शराब पी रखी थी। गौरतलब है कि निचली अदालत ने छह मई को सलमान को पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bombay high court, Salman khan
FIRST PUBLISHED : September 29, 2015, 10:20 IST