सलमान खान की 'भजरंगी भाईजान' के सीक्वल में करीना कपूर नहीं होंगी लीड एक्ट्रेस.
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं ताकि दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाई जा सके. दूसरी तरफ सलमान की हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) के सीक्वल का भी दर्शकों को लम्बे समय से इंतजार है. फिल्म में ‘पवन’ का किरदार निभाकर चर्चा में आए सलमान को लोग एक बार फिर इस किरदार में देखना चाहते हैं. अब इस फिल्म के सीक्वल ‘पवन पुत्र’ (Pawan Putra) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
फिल्म निर्देशक कबीर खान साल 2015 फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ लेकर आए थे. फिल्म की स्टोरी लाइन और सलमान खान का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म में करीना कपूर खान ने सलमान के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब खबर है कि फिल्म के सीक्वल ‘पवन पुत्र’ से करीना का पत्ता कट गया है. उनकी जगह फिल्म में नए चेहरे की एंट्री हो गई है.
’किसी का भाई…’ से है कनेक्शन
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान पहली बार पूजा हेगड़े के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के गानों में दोनों सितारों की बॉन्डिंग साफ दिख रही है. लगता है ऑफ स्क्रीन भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ने फिल्म ‘पवन पुत्र’ में पूजा की एंट्री करवा दी है यानी फिल्म के दूसरे पार्ट से करीना आउट हो गई हैं. फिलहाल प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इसे लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस अप्रैल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में शहनाज गिल और पलक तिवारी भी अहम किरदार में दिखेंगी.
.
Tags: Kareena Kapoor Khan, Pooja Hegde, Salman khan
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले कमा लिए 432 करोड़! बजट की 75 प्रतिशत हो गई कमाई, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...