मुंबई: बोनी कपूर (Boney Kapoor) की फिल्म ‘नो एंट्री’ (No Entry) 26 अगस्त 2005 को रिलीज हुई थी. इस मल्टी स्टारर-कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) , सलमान खान (Salman Khan) , फरदीन खान (Fardeen Khan) , लारा दत्ता (Lara Dutta), सेलिना जेटली (Celina Jaitley) , बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और ईशा देओल (Esha Deol) जैसे कलाकारों ने काम किया था. इतने सारे कलाकारों को लेकर फिल्म बनाना आसान नहीं होता है. इतना ही नहीं थाइलैंड में फिल्म की शूटिंग के समय कई बार बेहद खतरनाक हालात का सामना भी करना पड़ा था. फिल्म के 16 साल पूरे होने पर इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं.
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ‘नो एंट्री’ एक मजेदार फिल्म है. अनीस ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि जब वे फिल्म की कहानी लिख रहे थे तब उनके दिमाग में अनिल कपूर पहले एक्टर थे. इसकी जानकारी उन्होंने अनिल को दे दी थी. जब स्क्रिप्ट पूरी हुई तो बोनी कपूर से मिलने गए जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. अनीस और बोनी ने मिलकर फिल्म से जुड़े सभी एक्टर-एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया. अनीस ने बताया था कि ‘फिल्म की कहानी ही इतनी मजेदार थी कि सारे एक्टर-एक्ट्रेस ने सुनते ही फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी. सलमान खान ने तो पूरी कहानी भी नहीं सुनी और हां कर दिया’.
फरदीन खान को अनीस ने जब फिल्म के बारे में बताया तो उन्हें लगा कि इससे पहले तो मैंने कभी कॉमेडी की नहीं तो वो कुछ असमंजस में थे, लेकिन जब फिल्म के डायरेक्टर ने समझाया कि अलग से इसके लिए कुछ नहीं करना है सिर्फ स्क्रिप्ट के मुताबिक एक्टिंग करनी हैं.
फिल्म के संगीत और गानों को बनाने के पीछे भी मजेदार कहानी है. ‘नो एंट्री’ के गीत समीर अंजान ने 3 दिन में ही लिख डाला था. फिल्म में म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है. अनीस बज्मी ने म्यूजिक टीम के साथ लोनावाला जाने की प्लानिंग की और जाते-जाते रास्ते में ही फिल्म के दो गाने तैयार कर लिए गए. समीर ने दूसरे ही दिन फिल्म के सारे गाने लिख डाले. इस तरह फिल्म के गाने तीन दिन के ट्रिप में तैयार कर लिए गए.
‘नो एंट्री’ की कहानी तमिल फिल्म ‘चार्ली चैपलिन’ पर बनी है. फिल्म के क्लाइमेक्स में एक सीन है जब सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन एक दूसरी की टांगे पकड़ कर पहाड़ी से लटक जाते हैं. इस सीन को शूट करते वक्त सबकी हालत खराब हो गई थी. उस समय तक वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं होता था इसलिए थाइलैंड के फुकेट में पहाड़ी पर शूटिंग की गई थी. शूटिंग के वक्त इतनी तेज हवाएं थीं कि किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसके लिए क्रू मेंबर्स को हार्नेस से बांधा गया था.
खबर है कि ‘नो एंट्री’ के सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है. माना जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil kapoor, Bipasha basu, Boney Kapoor, Esha deol, Fardeen Khan, Salman khan