मुंबई. बॉलीवुड एक्टर
सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में शेरा ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister Dr Raghu Sharma) से मुलाकात की है. ये मुलाकात शनिवार को हुई थी जिसकी तस्वीर खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिल्म अभिनेता श्री सलमान खान के अंगरक्षक शेरा के नाम से प्रसिद्ध श्री गुरमीत सिंह जॉली जी नें निवास पर मुलाकात की. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार रघु शर्मा ने किस सिलसिले में शेरा से मुलाकात की है.

फोटो साभार: Social media/twitter
आपको बता दें शेरा का पूरा नाम
गुरमीत सिंह जॉली (Gurmeet Singh Jolly) हैं. पिछले 26 सालों से शेरा सलमान खान की सुरक्षा में काम कर रहे हैं. शेरा बॉडीगार्ड के अलावा उनके सबसे वफादार दोस्तों में से एक हैं. शेरा सलमान खान के साथ उनके साय की तरह रहते हैं. एक पल भी वो सलमान को अकेला नहीं छोड़ते हैं. शेरा सलमान को 'मालिक' कह कर बुलाते हैं.
बता दें कि 'दबंग'
सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. कुछ दिनों पहले रिलीज होने के बाद से इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. जी स्टूडियोज के साथ मिलकर सलमान खान फिल्म्स इस फिल्म का प्रोडक्शन कर रहा है, जिसे प्रभु देवा (Prabhu Deva) निर्देशित कर रहे हैं. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सोमवार को फिल्म का चर्चित सॉन्ग 'सीटी मार' (Seeti Maar) रिलीज करने जा रहे हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan, Sheraa
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 21:05 IST