सलमान खान
मुंबई. देशभर में में लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण खौफ में हैं. इस वायरस के खौफ से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. कई फ़िल्मी सितारों ने फिल्म की शूटिंग, प्रमोशनल इवेंट्स को कैंसिल कर दिया है. देश में कई जगहों पर मूवी थियेटर्स को भी बंद कर दिया गया हैं. इस वायरस के कहर से अब बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) भी डर गए हैं. सलमान ने भी सावधानी बरतते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की शूटिंग भी कैंसिल कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को एक खास हिदायत भी दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान को फिल्म राधे के लिए थाईलैंड (Thailand) में शूट करना था. लेकिन कोरोना वायरस के कहर के कारण इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन बदल दी गई है. सलमान खान और पूरी फिल्म की टीम विदेश में शूट करने का रिस्क नहीं लेना चाहती. अब थाईलैंड में शूट होने वाले सीक्वेंस की शूटिंग भी मुंबई (Mumbai) में ही की जाएगी. हालांकि, थाईलैंड की शूटिंग कैंसल होने को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
इसके अलावा सलमान ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कोरोना वायरल से बचने के लिए फैंस को कुछ टिप्स भी दिए. इस तस्वीर में सलमान जिम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वो दोनों हाथों को जोड़कर नमस्कार भी करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- 'नमस्कार... हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है. जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो.' यानी सलमान अपने फॉलोवर्स को किसी से हाथ नहीं मिलाने की सलाह दे रहे हैं.
वहीं इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी फैंस को कोरोना से बचने के लिए नमस्ते करने की सलाह दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anupam kher, Disha Patani, Gautam Gulati, Jackie Shroff, Prabhu deva, Radhe Movie, Randeep hooda, Salman khan