सलमान खान ने भी अपने जीजा का केक काटकर जन्मदिन मनाया. (फोटो साभार-Instagram@ manav.manglani)
बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा ने आज अपना 32वां जन्मदिन मनाया है. सलमान खान की बहन से शादी करने के बाद आयुष लगातार सलमान खान के साथ नजर आते रहे हैं. आयुष शर्मा के बर्थडे पर भी सलमान खान मौजूद रहे. सलमान खान ने भी अपने जीजा का केक काटकर जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में सलमान खान आयुष शर्मा को केक काटकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
आयुष के बच्चों को गोद में लिए दिखे सलमान खान
आयुष शर्मा के जन्मदिन के मौके पर सलमान खान आयुष शर्मा के बच्चों को भी गोद में लेकर दुलार करते नजर आए. आयुष शर्मा के साथ उनके बेटे साहिल और बेटी आयत नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सभी लोग आयुष के लिए हैप्पी बर्थडे गा रहे हैं. इसके बाद आयुष केक काटकर सबसे पहले सलमान खान को खिलाते हैं.
सलमान खान ने ही कराया था डेब्यू
सलमान खान ने ही आयुष शर्मा का बॉलीवुड में डेब्यू कराया था. अब आयुष शर्मा जल्द ही सलमान खान के साथ अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं सलमान खान के इस वीडियो के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे डेंगू से ठीक हो गए हैं. बीते दिनों खबर थी कि सलमान खान को डेंगू हो गया है. जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया है. लेकिन आयुष की बर्थडे पार्टी के मौके पर वे ठीक नजर आ रहे हैं.
आयुष शर्मा ने लव यात्री फिल्म से किया डेब्यू
बता दें कि आयुष शर्मा ने लव यात्री नाम की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा आयुष कुछ और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. अंतिम द फाइनल ट्रुथ फिल्म के जरिए भी आयुष ने काफी तारीफें बटोरी थीं. अब आयुष जल्द ही एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘AS03’ में दमदार एक्शन करते नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी