बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान (Salman Khan) जहां भी जाते हैं, वहां का महौल ही बदल जाता है. सबकी नजरें उन्हीं की तरफ होती हैं. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब सलमान खान, एनसीपी नेता, राज्यसभ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल (NCP Leader Praful Patel) के बेटे प्रजय पटेल की शादी के समारोह में पहुंचे. जैसे ही वो शादी के स्टेज पर पर पहुंचे, वहां पर मौजूद सभी लोग देखते रही रह गए. इसक एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान अपनी फिल्म के गाने पर झूमते (Salman Khan Dacne Video) भी दिखाई दे रहे हैं.
सलमान ने शादी के स्टेज पर मचाया धमाल
इस वीडियो को सलमान खाने के एक फैन पेज पर पोस्ट किया गया है. आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं कि जैसे ही सलमान खान स्टेज की तरफ अपने कदम बढ़ाते हैं, शादी में मौजूद तमाम गेस्ट सलमान, सलमान… कहकर पुकारने लगते हैं . साथ ही उनकी तस्वीर को अपने मोबाइल फोन कैमरे में कैद करने लगते हैं. स्टेज पर पहुंचते ही उनकी फिल्म ‘किक’ का पॉपुलर गाना ‘जुम्मे की रात है अल्लाह बचाए’ गाना बजने लगता है. सलमान इस गाने का हुक स्टेप्स करते हैं. सलमान को इस तरह मस्ती में डांस करते देख लोग जोश से भर जाते हैं.
View this post on Instagram
शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे
सलमान खान अलावा अनिल कपूर और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी जयपुर पहुंची हुई हैं. इस बीच जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमानों की आवाजाही के लिए विशेष इंतजाम किया, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी एयरपोर्ट पर पुख्ता नजर आई. मेहमानों के ठहरने के लिए कूकस सहित अन्य नामचीन तीन से चार होटलों को भी बुक किया है.
सलमान ने कैटरीना को दिया महंगा गिफ्ट
बीते दिनों राजस्थान में ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई थी. उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान भी शादी में पहुंचेंगे. मगर ऐसा हुआ नहीं. बाद में ऐसी खबर आई की सलमान ने कैटरीना को बेहद महंगा गिफ्ट दिया है. कहा जा रहा है कि सलमान ने उन्हें रेंज रोवर कार गिफ्ट में दिया है.
फिल्म ‘अंतिम’ में एक्टिंग की तारीफ
वहीं अगर सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो पिछले महीने उनकी फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई, जितनी उम्मीद थी. मगर फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद की गई. इस फिल्म में पहली बार उनके बहनोई आयुष शर्मा ने साथ में काम किया था. साथ ही सलमान, कैटरीना कैफ के साथ वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PRAFUL PATEL, Salman khan
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?