सलमान खान ने पड़ोसी के खिलाफ किया मानहानि का केस. (फोटो साभारः Instagram @beingsalmankhan)
सलमान खान (Salman Khan Defame Case) ने मुंबई के मलाड रहने वाले केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. केतन सलमान के पनवेल वाले फार्महाउस के ठीक बगल में एक पहाड़ी जमीन के मालिक हैं. सलमान के मुताबिक, एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते हुए कक्कड़ ने उन्हें बदनाम किया है. शो का हिस्सा रहे दो अन्य लोगों को कथित तौर पर इस मामले में पार्टी बनाया गया था. इनके अलावा गूगल, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को भी पार्टी बनाया गया.
सलमान खान चाहते हैं कि ये कंपनियां अपनी साइटों पर उनके खिलाफ अपमानजनक कंटेंट को हटा दें और ब्लॉक कर दें. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की याचिका में कहा गया है कि अदालत को उन्हें एक अस्थायी आदेश और निषेधाज्ञा( इंजक्शन) द्वारा “प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लोड/अपलोड करने, पोस्ट करने, फिर से पोस्ट करने, ट्वीट करने, रीट्वीट करने, इंटरव्यू देने, होस्ट करना, प्रिंट करना, पब्लिश करना, ब्रॉडकास्ट करना,कोई और या अन्य मानहानिकारक सामग्री और/या अपमानजनक कमेंट करने से संबंधित कम्युनिकेशन करने से रोकना चाहिए.”
आज यानी 14 जनवरी को सिटी सिविल कोर्ट में जज अनिल एच. लद्दाद ने सलमान खान के इस केस सुनवाई की. सुनवाई के दौरान सलमान की तरफ से डीएसके लीगल नाम की एक लीगल फर्म के वकील आए. इन वकीलों ने केतन कक्कड़ के खिलाफ निषेधाज्ञा (ऐसा नहीं करने का आदेश) देने के लिए अपील की.
हालांकि, केतन कक्कड़ का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील आभा सिंह और आदित्य प्रताप ने कथित तौर पर इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें कल शाम को डॉक्यूमेंट्स मिले हैं और उन्हें पूरे मामले को देखने का समय भी नहीं मिला. आभा सिंह ने यह भी कहा कि अगर सलमान मुकदमा दायर करने के लिए एक महीने तक इंतजार कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से केतन कक्कड़ को अपना जवाब देने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए.
जज लद्दाद ने कक्कड़ के वकीलों को उनकी ओर से जवाब दाखिल करने का समय दिया. इसके बाद उन्होंने मामले को स्थगित कर दिया और सुनवाई के लिए अगली तारीख 21 जनवरी को दी है.
.
Tags: Salman khan
दिल्ली-NCR में सफर होगा आसान, तैयार हो रहा 6 लेन हाइवे, एक्सप्रेसवे और क्रॉस-एलिवेटेड मेट्रो लाइन होगी कनेक्ट
टीम इंडिया की वनडे सीरीज स्थगित! WTC Final के बाद नहीं होगी क्रिकेट, घर बैठेंगे सारे खिलाड़ी
Arikomban: चावल खाने के शौकीन हाथी अरिकोम्बन ने लोगों की नाक में कर रखा था दम, अब जंगल में छोड़ा गया