सलीम खान की पत्नी हेलेन और सलमान खान के साथ. (फाइल फोटो/Instagram)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर और एक्टर सलीम खान (Salim Khan) ने बेटे अरबाज खान के सामने दूसरी शादी करने की वजह का खुलासा किया. सलमान खान के पापा यानी सलीम खान ने पहली पत्नी के लिए भी अपनी फीलिंग्स को भी बयां किया. सलीम ने साल 1964 में सुशीला चरक से शादी की. जिन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदल कर सलमा खान रख लिया. इसके 17 साल बाद सलीम ने हेलेन से शादी कर ली. सलीम और सलमा के 5 बच्चे- सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, अरबाज खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा हैं. सलीम हेलेन और परिवार को साथ-साथ लेकर चले हैं. वे खुश हैं
सलीम खान ने शादीशुदा होते हुए भी हेलेन से शादी की. इसे लेकर उनकी उस दौर में आलोचना भी हुई. लेकिन उन्होंने किसी न सुनी और अपने रिश्ते को बखूबी निभाते रहे. अब उन्होंने बेटे अरबाज खान के शो ‘द इन्विसिबल विद अरबाज खान’ में हेलेन से शादी करने की वजह बताई. उन्होंने ये भी बताया कि वह सलमा से बेहद प्यार करते थे.
‘द इन्विसिबल विद अरबाज खान’ (The Invincible With Arbaaz Khan) के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट सलीम खान आए हैं. हाल में इसका प्रोमो आया है. इस प्रोमो में सलीम अपने और हेलेन के रिलेशनशिप के बारे में बता रहे हैं. पहले अरबाज ने अपनी मम्मी के बारे में बात की. उन्होंने पापा सलीम से पूछा,”आपकी मम्मी के साथ लव स्टोरी बड़ी इंटरेस्टिंग थी?”
View this post on Instagram
इस पर सलीम खान ने कहा,”छुप कर मिलते इधर-उधर कहीं. मैंने कहा कि मैं आपके पैरेंट्स से मिलना चाहता हूं. जब मैं गया, तो सब लोग मुझे देखने के लिए आ गए थे, जैसे किसी चिड़ियाघर में कोई नया जानवर आया है. चलो देखने चलते हैं.” इसके बाद अरबाज ने उनसे उनकी लाइफ में हेलेन की एंट्री के बारे में पूछा. अरबाज ने पूछा,”आपकी जिंदगी में एक और पर्सन की एंट्री हुई. वो थीं हेलेन आंटी?”
इस पर सलीम खान ने कहा, “वह भी जवान थी. मैं भी जवान था. मेरा वैसा कोई इरादा नहीं था. मैंने सिर्फ मदद के लिए किया था. यह एक इमोशनल एक्सीडेंट था. किसी के साथ भी हो सकता है.” बता दें पहली पत्नी से शादी करने से पहले सलीम ने उन्हें 5-6 साल तक डेट किया था. दोनों रिलेशिप में थे. जब सलीम ने दूसरी शादी की, तब तक उनके 4 बच्चे हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arbaaz khan, Salim Khan
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी