होम /न्यूज /मनोरंजन /कभी इस एक्ट्रेस के स्टारडम से घबराते थे सलमान खान, करियर पर मंडराता था खतरा, खुद बताई वजह

कभी इस एक्ट्रेस के स्टारडम से घबराते थे सलमान खान, करियर पर मंडराता था खतरा, खुद बताई वजह

साउथ इंडस्ट्री से अभिनय की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी की दमदार एक्टिंग और अदाओं का जलवा पूरे देश में छा गया. (फोटो साभार-Instagram@sridevi.kapoor, beingsalmankhan)

साउथ इंडस्ट्री से अभिनय की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी की दमदार एक्टिंग और अदाओं का जलवा पूरे देश में छा गया. (फोटो साभार-Instagram@sridevi.kapoor, beingsalmankhan)

श्रीदेवी की स्टार्डम का एक पूरा दौर रहा है. एक समय था श्रीदेवी फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस लिया करतीं थीं. 51 साल ...अधिक पढ़ें

मुंबई. 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने करियर में कई करिश्मे किए हैं. साउथ इंडस्ट्री से अभिनय की शुरुआत करने वाली श्रीदेवी की दमदार एक्टिंग और अदाओं का जलवा पूरे देश में छा गया. कुछ ही फिल्मों में काम कर श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार बनीं.

श्रीदेवी की स्टार्डम इस कदर हावी थी कि सिनेमा के बड़े मेल सितारे उनके साथ फिल्म करने से घबराते थे. अपने अकेले के दम पर फिल्म कराने का दम रखने वाली श्रीदेवी ने कई बेहतरीन पर्फोमेंस दिए हैं. एक बार तो सलमान खान ने भी यह कबूल किया था कि वे श्रीदेवी के साथ फिल्म करने पर नर्वस हो गए थे.

नर्वस हो गए थे सलमान खान
सलमान खान ने एक पुराने इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया था. सलमान खान और श्रीदेवी साल 1993 में चंद्रमुखी और 1994 में चांद का चेहरा फिल्म साथ में की है. इसके अलावा कभी भी साथ में काम नहीं किया. सलमान खान ने बताया था कि वे श्रीदेवी की स्टार्डम से नर्वस हो गए थे. दरअसल सितारों को लाइम लाइट मिलने का भी डर रहता है. 90 के दशक में श्रीदेवी का जलवा हुआ करता था.

साउथ से किया बॉलीवुड का सफर
51 सालों तक पर्दे पर अपनी अदाओं जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री का साल 2018 में दुबई में निधन हो गया था. साल 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद तेलगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया. बाद में बॉलीवुड में एंट्री ली और धूम मचा दी. श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं. जिनमें इंग्लिंश विंग्लिश, खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया, सदमा, चालबाज जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

श्रीदेवी को मिलती थी 1 करोड़ रुपये फीस
बता दें कि अपने समय की सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी की फीस भी किसी मेल स्टार से कम नहीं थी. श्रीदेवी उस दौर में एक फिल्म करने का 1 करोड़ रुपये तक लिया करती थीं. हालांकि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उन्हें 16 लाख रुपये में भी किया है. लेकिन ये दौर श्रीदेवी की शुरुआत का था. साल 1996 में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली. श्रीदेवी की 2 बेटियां भी हुईं. जाह्नवी कपूर फिल्मों में एंट्री ले चुकी हैं. अब खुशी कपूर की भी फिल्म रिलीज होने वाली है.

Tags: Salman khan, Sridevi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें