नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. खबर है कि भाईजान अब ठीक हैं और कल 27 दिसंबर को वह अपना 56वां जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दरअसल, भाईजान को आज उनके पनवेल फार्म हाउस पर एक विषहीन सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी. वहीं, सांप काटने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है.
सलमान खान के इंस्टाग्राम फैन पेज से उनकी दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें वह काफी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि भाईजान अब स्वस्थ हैं और अपना जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं. बता दें, ये तस्वीरें सलमान खान के फार्म हाउस की ही है, जहां गेस्ट के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर अब सलमान की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं और सलमान को मुस्कुराता देख उनके चाहने वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें, इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में फैंस को भरोसा दिलाया था कि एक्टर अब पूरी तरह से ठीक हैं. उन्होंने कहा था, ‘सलमान ठीक हैं. चिंता करने की कोई बात नहीं है. यह घटना सुबह हुई थी, लेकिन अब वे ठीक हैं.’
उन्होंने आगे कहा था, ‘सांप जहरीला नहीं था और इन जीवों का फॉरेस्ट एरिया में मिलना आम बात है. डॉक्टर ने कुछ दवाएं लिखी हैं, लेकिन वे पूरी तरह से ठीक हैं. एएनआई के मुताबिक, सलमान खान अपना 56वां जन्मदिन फार्महाउस पर ही मनाएंगे.
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें, तो सलमान हाल ही में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असमर्थ साबित हुई थी, वहीं अब सलमान के फैंस को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का इंतजार है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan, Salman Khan Birthday
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया