Salman Khan Music Video Dance With Me: सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वह अभी ‘बिग बॉस 15’ को होस्ट कर रहे हैं और हाल में उनका एक म्यूजिक वीडियो ‘मैं चला’ लॉन्च हुआ. इस म्यूजिक में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल भी थी. इसमें गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी थी. सलमान के फैंस पर अभी इस म्यूजिक वीडियाो खुमार चढ़ा ही था, कि उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सबको चौंका दिया है. ये वीडियो उनके अपकमिंग सॉन्ग ‘डांस विद मी’ का टीजर है.
सलमान खान के ‘डांस विद मी’ (Salman Khan Dance With Me Teaser) टीजर में उन्हें डांस मूव्स करते हुए दिखाया गया है. इसमें सलमान हाथ में माइक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. खास बात है कि सलमान ने इस म्यूजिक वीडियो को खुद अपनी आवाज दी है. इसमें वह काफी स्टाइलिश और यंग दिख रहे हैं. सलमान को वांटेड स्टाइल में हाथ में ब्रेसलेट और रुमाल लपेटे हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
सलमान खान के म्यूजिक वीडियो ‘डांस विद मी’ (Dance With Me Music Video) को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है. सलमान के सॉन्ग का टीजर आते ही इंटरनेट पर छा गया है. उनके फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसने दुनिया भर में सलमान खान के फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. अब फैंस पूरे गाने का आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टीजर के आखिरी में बताया गया है कि पूरा सॉन्ग कल यानी 29 जनवरी को आएगा.
सलमान खान (Salman Khan Dance With Me) ने ‘डांस विद मी’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा,”डांस विद मी.. हम संग नचले… हैशटैग डांस विद मी टीजर.” कुछ देर पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बात करें वर्कफ्रंट की, तो सलमान ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘टाइगर 3’ (Tiger 3 Release Date) में दिखाई देंगे. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी पहली बार एक विलेन के किरदार में नजर आएंगे. कैटरीना कैफ फिल्म में जोया की भूमिका निभाती रहेंगी
इसके अलावा, सलमान खान (Salman Khan Upcoming Film), जैकलीन फर्नांडीज के साथ ‘किक 2′ करेंगे और पूजा हेगड़े के साथा’कभी ईद कभी दीवाली’ जैसी फिल्में भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है. सलमान, शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ में भी एक स्पेशल कैरेक्टर निभाते हुए दिखाई देंगे, जहां वह किंग खान की विलेन से लड़ाई करने में मदद करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan