सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा का बर्थडे. (फोटो साभार :arpitakhansharma /Instagram )
मुंबई : बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) का बच्चों को लेकर प्यार तो जगजाहिर है. दबंग खान अक्सर अपने भांजे-भांजियों के साथ समय बिताने का मौका निकालते रहते हैं. सलमान की छोटी बहन अर्पिता शर्मा (Arpita Sharma) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के बच्चों से सलमान को बेहद लगाव है. अर्पिता और आयुष के दो बच्चे आहिल शर्मा और अयात शर्मा हैं. आज आहिल का 5वां जन्मदिन मनाया जा रहा है, इस मौके पर पूरा परिवार अपना प्यार और आशीष बच्चे पर लुटा रहा है.
आहिल शर्मा के खास मौके पर अपने मामू सलमान खान के साथ कुछ यादगार पलों को शेयर कर रहे हैं. हालांकि सलमान खान अपने घर-परिवार और खास मौकों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद नहीं करते हैं,लेकिन उनकी बहन अर्पिता शर्मा कभी कभार मामू-भांजे का प्यार भरा वीडियो और फोटो शेयर कर ही देती हैं. आहिल के जन्म से लेकर हर छोटे बड़े मौके पर सलमान और आहिल के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिल ही जाती है. एक वीडियो में तो सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ आहिल को राइड करवाते नजर आ रहे हैं. इस क्यूट वीडियो में सलमान का अपने भांजे के लिए और सलीम का अपने नाती के लिए प्यार झलक रहा है.
View this post on Instagram
अर्पिता शर्मा और आयुष शर्मा के प्यारे बेटा आहिल शर्मा के साथ मामा सलमान खान खूब मस्ती करते हुए नज़र आते हैं. सलमान खान की बहन अर्पिता अक्सर वीडियो और फोटो शेयर करते समय खूबसूरत कैप्शन लिख कर अपने भाई के लिए प्यार दिखाती रहती हैं. इसी फोटो में ही देख लीजिए, अर्पिता ने अपने बेटे और भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा भाई, मेरा बेटा,एक ही फ्रेम में मेरी लाइफ,इसके लिए ऊपर वाले का शुक्रिया.’
बता दें कि अर्पिता खान शर्मा की शादी एक्टर आयुष शर्मा के साथ 2014 में हुई थी. इनकी शादी के दो साल बाद आहिल का जन्म हुआ था.
.
Tags: Arpita Khan Sharma, Salman khan
WTC Final से पहले भारत की टेंशन हुई 3 गुना, जिसे निकाला था उसे बुलाया, क्या कर पाएगा कंगारुओं का काम तमाम?
जनरल स्टडीज में हिंदी माध्यम में सबसे ज्यादा नंबर, 24 की उम्र में IPS बने जौनपुर के नारायण
Celebrity Education: ऐश्वर्या राय एक्टिंग नहीं, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर, जूलॉजी था फेवरेट सब्जेक्ट