रेणुका शहाणे ने हाल ही पुराने दौर की समस्याओं पर बातचीत की. (twitter@BombayBasanti)
मुंबई. फिल्मी दुनिया समय के साथ काफी अपडेट हो चुकी है. फिल्म सेट्स पर तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद रहती हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सेट्स पर मूल सुविधाएं भी नहीं होती थीं. इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, खासतौर पर फीमेल एक्ट्रेसेज को. बीते दिनों इसे लेकर जया बच्चन ने अपनी बात रखी थी, अब प्रतिभाशाली अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने भी इसे लेकर सच्चाई बयां की है. रेणुका के अनुसार, 90 के दशक में वॉशरूम सबसे बड़ी समस्या थे.
रेणुका शहाणे ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं. सबसे ज्यादा फेम उन्हें फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के दौरान मिली थी, जब वे सलमान खान की भाभी और माधुरी दीक्षित की बहन बनकर पर्दे पर आई थीं. सांवली सूरत और मिलियन डॉलर मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया था. हाल ही रेणुका ने पिंकविला से बातचीत के दौरान 90 के दशक की परेशानियों पर बात की.
माधुरी दीक्षित ने भी देखी परेशानी
रेणुका शहाणे के अनुसार, अब समय काफी बदल गया है और वैसी परेशानियां नहीं होतीं, जैसी पुराने दौर में हुआ करती थीं. रेणुका का कहना था, ’90 के दशक में महिला अभिनेत्रियों से प्रोफेशनल होने और खराब काम की स्थितियों पर चुप्पी साधे रखने की उम्मीद की जाती थी. जब हम 90 के दशक में काम करते थे तो महिलाओं के लिए अलग से वॉशरूम नहीं होते थे और इसे लेकर कोई ध्यान भी नहीं देता था. हमें कॉमन वॉशरूम यूज करने पड़ते थे. इस स्थिति से बचने के लिए अभिनेत्रियां कम पानी पीती थीं ताकि गंदे वॉशरूम में जाने से बच जाएं. यहां तक कि माधुरी दीक्षित ने भी ये समस्याएं झेली हैं. दरअसल, सहनशीलता को फॉर ग्रांटेड लिया जाता था और हर परिस्थिति में काम जारी रखने की उम्मीद की जाती थी, जो बहुत गलत था.’
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने भी इसी तरह की समस्या पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने बताया था कि आउटडोर शूटिंग के दौरान झाड़ियों के पीछे जाकर नैपकिन चेंज करना पड़ता था. वॉशरूम ना होने के कारण अभिनेत्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था.
.
Tags: Jaya bachchan, Madhuri dixit, Salman khan
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी