होम /न्यूज /मनोरंजन /Video: सलमान खान संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखी भारी पुलिस सिक्योरिटी, शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे 'भाईजान'

Video: सलमान खान संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखी भारी पुलिस सिक्योरिटी, शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे 'भाईजान'

सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. (फोटो साभारः Instagram @wof.ficial_)

सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. (फोटो साभारः Instagram @wof.ficial_)

सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से पूरा खान परिवार परेशान है. सलमान और उनके ...अधिक पढ़ें

Salman Khan Threat Letter:  सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को हाल में धमकी भरा पत्र मिला. इसके बाद से दोनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी क्रम में एक दिन बाद सोमवार को सलमान के साथ मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर पुलिस सिक्योरिटी देखी गई. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में सलमान (Salman Khan Security) को एक पुलिस बल की सुरक्षा के देखा जा सकता है. वीडियो में देखा गया कि सलमान की कार एयरपोर्ट पर पहुंचती और एक पुलिस अफसर कार से उतरता है. इसके बाद एक अन्य बॉडीगार्ड और सलमान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा के साथ पुलिसवाला सलमान को ले जाता है.

सलमान खान (Salman Khan) ने चेकर्ड शर्ट के नीचे काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी. वह ब्लैक डेनिम, शूज और एक टोपी पहने हुए थे. सलमान ने फेस मास्क भी पहना हुआ था. एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले, सलमान ने पैपराज़ी और बाहर इंतज़ार कर रहे फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. सलमान को कई अन्य अधिकारियों के साथ भी देखा गया था.

View this post on Instagram

A post shared by WALL OF FAME (@wof.ficial_)

‘कभी ईद कभी दिवाली’  की शूटिंग

कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सलमान खान (Salman Khan Upcoming Film) मुंबई से हैदराबाद से गए हैं, जहां वह एक अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की दोबारा शूटिंग शुरू करेंगे. सोमवार को मुंबई पुलिस ने सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट का दौरा किया और इमारत के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस सूत्र का हवाला दिया और बताया कि पत्र में लिखा है, “सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसेवाला होगा.”

मुंबई पुलिस कर रही है जांच

यह धमकी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर थी, जिनकी पिछले महीने पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पीटीआई ने मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे के हवाले से कहा, “यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या पत्र फर्जी है, और हम लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (शामिल होने) के बारे में भी कुछ नहीं कह सकते.”

सलमान खान को धमकी भरा खत मिलने पर मुंबई पुलिस आयुक्त बोले- ‘हम इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं’

पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच

जांचकर्ताओं ने उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए इलाके में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज इकट्ठा किए हैं, जिसने पत्र को बांद्रा बैंडस्टैंड की एक बेंच पर गिराया था, जहां सलीम रविवार को मॉर्निंग वॉक के बाद बैठे थे.

Tags: Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें