सलमान खान (Salman Khan) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) टीजर रिलीज कर दिया है. अजय के साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), बोमन ईरानी और कैरी मिनाती हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर अप्रैल महीने में रिलीज की जाएगी. चूंकि सलमान की कोई फिल्म इस बार ईद के मौके पर रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए दबंग खान ने अजय को सपोर्ट करने का फैसला करते हुए एक साथ ईद मनाने का फैसला किया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का साथ अजय देवगन को मिल गया है. इसकी घोषणा खुद दबंग खान ने अजय की अपकमिंग फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) का टीजर रिलीज कर की है. इस साल ईद के मौके पर अजय अपनी फिल्म का तोहफा दर्शकों को दे रहे हैं. फिल्म के रिलीज टीजर में अजय देवगन हवाई जहाज के अंदर मुश्किल भरे हालात में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ को-पायलट रकुलप्रीत सिंह नजर आ रही हैं. कई तरह की आवाजें आ रही हैं और अजय कहते हैं कि ‘हमे कोई इनफॉर्मेशन नहीं मिला है’. टीजर में आगे अमिताभ बच्चन की आवाज आती है कि ‘गुरुत्वाकर्षण का नियम, जो चीज जितनी तेजी से ऊपर जाती है, उतनी ही तेजी से नीचे आती है’.
सलमान की ईद पर कोई फिल्म नहीं आ रही
सलमान ने फिल्म का टीजर रिलीज कर लिखा ‘मेरी कोई फिल्म तैयार नहीं है तो मैंने अपने भाई अजय देवगन से रिक्वेस्ट की है कि अगर वह ईद पर ईदी देने के लिए आ सकते हैं. चलो इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे Runway 34’. 29 अप्रैल को फिल्म रिलीज हो रही है’.
सलमान ने फैंस से ‘रनवे 34’ देखने की अपील की
सलमान खान ने अपने फैंस से इस फिल्म को ईद पर देखने की अपील कर दी है तो वहीं अजय देवगन ने भी ‘रनवे 34’ का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा ‘जमीन से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर छिपा हुआ सत्य’.
View this post on Instagram
‘रनवे 34’ फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन हैं. अजय ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि ‘सत्य घटना पर आधारित ये थ्रिलर फिल्म है. ये मेरे लिए कई मायने में बेहद खास है’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Amitabh bachchan, Runway 34, Salman khan
Independence Day 2022 Wishes: आज मनाएं आजादी का जश्न, दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें देशभक्ति भरे शुभकामना संदेश
दिशा पाटनी से कम ग्लैमरस नहीं हैं टाइगर श्रॉफ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकांक्षा शर्मा, ये तस्वीरें हैं गवाह
PHOTOS: आगरा में यमुना की लहरों के बीच लहराया तिरंगा, मेयर नवीन जैन ने निकाली अनोखी यात्रा