होम /न्यूज /मनोरंजन /दो शादी कर चुके इस एक्टर की वजह से आजतक कुंवारे हैं सलमान खान

दो शादी कर चुके इस एक्टर की वजह से आजतक कुंवारे हैं सलमान खान

सलमान खान (File Photo)

सलमान खान (File Photo)

सलमान के इस खुलासे का वीडियो रिलीज कर दिया गया है और यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

    सलमान खान की शादी एक ऐसा सवाल है जो उनके चाहने वालों के साथ-साथ उन्हें ट्रोल करने वालों के दिमाग में भी घूमता रहता है. सलमान भाई अक्सर अजब-गजब जवाब देकर इस सवाल को टालते आए हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा अहम खुलासा कर दिया है. सलमान खान ने कपिल शर्मा शो पर ये बड़ा खुलासा किया है. अब सामने आ चुका है कि आखिर कौन है वो जिसकी वजह से सलमान भाई का शादी पर से भरोसा उठ गया. या यूं कहें कि उन्हें शादी से डर लगने लगा.

    सलमान ने कपिल से बातचीत में बताया कि संजू बाबा यानी अपने संजय दत्त की हालत देखने के बाद उन्होंने दोबारा कभी शादी करने के बारे में नहीं सोचा. सलमान के इस खुलासे का वीडियो रिलीज कर दिया गया है और यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सलमान ने बताया, 'एक बार संजू मुझे शादी के फायदे बता रहे थे और समझाने की कोशिश कर रहे थे कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए. वहीं उनके फोन की घंटी बज रही थी बार-बार. वह कह रहे थे जब तुम शूटिंग से थके हुए आओगे तो तुम्हारी पत्नी घर पर होगी तुम्हारा ख्याल रखेगी, सिर दबाएगी. शादी बेस्ट चीज है. लेकिन इस बातचीत के दौरान लगातार उनका फोन बजता ही रहा और आखिर में मुझसे बातचीत बीच में रोक कर उन्होंने अपना फोन उठाया'. इतना कहकर सलमान जोर से हंस पड़े.




    ये बात पढ़ने में इतनी मजेदार नहीं लग रही है. लेकिन जब आप वीडियो देखेंगे तो पता चलेगा कि सलमान ने किस मजेदार अंदाज में ये पूरा किस्सा सुनाया. सलमान इस वीकएंड कपिल शर्मा के शो पर नजर आने वाले हैं.

    यह भी पढ़ें:

    जाह्नवी ने लिया मां श्रीदेवी जैसा लुक, कहा - पापा देखेंगे तो मार देंगे

    Tags: Entertainment, Kapil sharma, Salman khan, Sanjay dutt

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें