‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun) एक ऐसी फिल्म है, जिसका जिक्र आज भी होता रहता है. 13 जनवरी 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में जिस अंदाज से राखी (Rakhee) ने बोला था कि ‘मेरे करण-अर्जुन आएंगे…मेरे बेटे आएंगे’ दर्शकों को बेहद पसंद आया. कई मौके पर इस डायलॉग को दोहराते हम सब सुनते रहते हैं. राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) , काजोल (Kajol) , ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni), जॉनी लीवर (Johny Lever) और अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे दिग्गज कलाकार थे. इस फिल्म के 27 साल बीत जाने पर बताते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
काजोल नहीं, जूही चावला थीं पहली पसंद
सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘करण अर्जुन’ जब 27 बरस पहले रिलीज हुई थी तो जबरदस्त हिट हुई थी. राकेश रोशन पहले इस फिल्म में काजोल वाले रोल के लिए जूही चावला को लेना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से जूही नहीं कर पाईं, तो काजोल को कास्ट किया गया. वहीं, इस फिल्म की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की जगह उस दौर की फेमस एक्ट्रेस नगमा को लिया जाना था. खैर फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की वजह से ये फिल्म 1995 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार सलमान और शाहरुख पर ममता भड़क गई थीं.
ममता कुलकर्णी ने सीटी मारकर शाहरुख-सलमान को बुलाया
‘करण अर्जुन’ फिल्म में एक गाना है ‘आजा-आजा भंगड़ा पा ले’, इस गाने में सभी के स्टेप्स सही नहीं जाने पर बार-बार रिटेक हो रहा था. इस गाने की शूटिंग का एक पार्ट खत्म होने पर सब रेस्ट कर रहे थे. तभी ममता कुलकर्णी ने सीटी मारकर शाहरुख खान और सलमान खान को अपने पास बुलाया. पहले तो इन्हें अंदाजा नहीं हुआ कि उन्हें इस तरह बुलाया जा रहा, लेकिन इनके अलावा वहां कोई दूसरा था नहीं. जैसे ही वो ममता के पास पहुंचें ममता ने शाहरुख को हड़काना शुरू कर दिया’.
ममता ने लगाई सलमान-शाहरुख को डांट
ममता कुलकर्णी के पास जैसे ही शाहरुख और सलमान पहुंचें तो ममता ने कहा कि इस गाने में मेरे स्टेप्स परफेक्ट जा रहे थे, लेकिन तुम दोनों की वजह से गाना खराब हो रहा है. कल आना तो पूरे रिहर्सल के साथ आना. सलमान और शाहरुख पर ममता की डांट का ऐसा असर हुआ कि रोज सुबह 5 बजे उठकर दोनों प्रैक्टिस करते और फिर सेट पर आते, लेकिन असली मजा तो तब आया जब फाइनल शूटिंग हो रही थी.
ये भी पढ़िए-सपना चौधरी ने फैंस को दी लोहिड़ी की बधाई, 17 जनवरी को आ रहा नया गाना ‘काला चूंदड़’
फिर ममता कुलकर्णी के स्टेप्स हुए खराब
जब ‘आजा-आजा भंगड़ा पा ले’ गाने के आखिरी हिस्से की शूटिंग चल रही थी, तो गाने की कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने ममता कुलकर्णी से कहा कि ‘ये दोनों लड़के बिल्कुल सही स्टेप्स कर रहे हैं आपके स्टेप्स गड़बड़ हैं’. इस पर सलमान और शाहरुख गर्व से भरकर एक दूसरे को देखने लगे. इस पूरी घटना को मजे लेकर शाहरुख और सलमान ने ‘बिग बॉस’ के मंच पर शेयर किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kajol, Rakesh roshan, Rakhee Gulzar, Salman khan, Shah rukh khan