रितेश देशमुख के बर्थडे पर सलमान खान ने शेयर किया खास वीडियो. (फोटो साभार : सलमान खान इंस्टाग्राम)
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ पार्टी में नजर आ जाते हैं. अब सलमान और रितेश एक साथ ठुमके नजर आएंगे. दरअसल, रितेश देशमुख के बर्थडे पर सलमान ने उन्हें अलग अंदाज में विश किया है. उनके बर्थडे पर सलमान ने रितेश की फिल्म ‘वेड’ के नए गाने ‘वेड लावलय’ का अनाउंसमेंट किया है.
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर गाने की झलक पेश की है. इसमें वे रितेश के साथ मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. इसके साथ सलमान ने लिखा, ‘भाऊ चा बर्थडे आहे, गिफ्ट तो बनता है.’ सलमान और रितेश की गाने में कैमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है और फैंस को आकर्षित कर रही है.
View this post on Instagram
सलमान ने रितेश साथ किया चीयर्स
सलमान का स्टाइल हमेशा जुदा होता है, जो उनके फैंस को पसंद आता है. यही कारण है कि रितेश ने अपनी फिल्म में सलमान को खास तौर पर स्पेशल अपीयरेंस में लिया है. फिल्म ‘वेड’ के गाने ‘वेड लावलय’ की झलक सलमान ने दिखाई है. इसमें वे अनोखे अंदाज में रितेश के साथ चीयर्स करते दिख रहे हैं.
बता दें कि सलमान जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ में नजर आएंगे. वहीं, ‘वेड’ में लम्बे समय के बाद जेनेलिया और रितेश एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Riteish Deshmukh, Salman khan