होम /न्यूज /मनोरंजन /सलमान खान पर्दे पर बनेंगे 'किसी का भाई किसी की जान', बड़े बालों वाला Look जीत रहा है द‍िल

सलमान खान पर्दे पर बनेंगे 'किसी का भाई किसी की जान', बड़े बालों वाला Look जीत रहा है द‍िल

सलमान खान की ये फ‍िल्‍म इसी साल आख‍िर में र‍िलीज हो सकती है.

सलमान खान की ये फ‍िल्‍म इसी साल आख‍िर में र‍िलीज हो सकती है.

सलमान खान (Salman khan) अपनी अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के टीजर के साथ सामने आए ह ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

सलमान खान (Salman khan) ने 26 अगस्त को इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने की खुशी के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की एक छोटी सी झलक दी थी. अब ठीक 10 दिन बाद, ‘भाईजान’ ने एक्शन एंटरटेनर फिल्म का ऑफिशियल टाइटल लोगो जारी कर द‍िया है. इस वीडियो में सलमान खान अपने स‍िग्‍नेचर अंदाज वाले नीले ब्रेसलेट, र‍िप्‍ड जींस और खुली शर्ट में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्‍म में सलमान की लीड‍िंग लेडी के तौर पर पूजा हेगड़े नजर आएंगी. वीड‍ियो में सलमान अपने स‍िग्‍नेचर स्‍टाइल‍िश वॉक में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस पूरे लुक में जो सबसे ज्‍यादा ध्‍यान खींच रही हैं, वह हैं सलमान की जुल्‍फें. जी हां, लंबे समय बाद सलमान खान एक बार फिर लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं.

इस टीजर को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “किसी का भाई किसी की जान.” उनके प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स ने भी इस वीडियो को साझा किया, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि कैसे सालों से सलमान के उदार व्यक्तित्व को किसी का भाई और किसी की जान के रूप में जाना जाता है. जैसा कि उम्मीद थी, इस अनाउंसमेंट टीजर ने दुनिया भर में उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है.

सलमान की इस फिल्‍म का टाइटल काफी मजेदार है. हालांकि, सलमान खान ने पूरी कोश‍िश की है कि इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कोई भी ड‍िटेल दर्शकों के सामने नहीं आए. शायद यही वजह है कि फिल्‍म के पूरे टीजर में स‍िर्फ सलमान खान, उनकी चाल और लुक ही नजर आ रहा है. इस वीड‍ियो में कहीं भी फिल्‍म की कहानी या उसके प्‍लॉट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

" isDesktop="true" id="4548825" >

सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का न‍िर्देशन फरहाद सामजी करेंगे. इसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश नजर आएंगे. टाइटल से तो साफ है कि सलमान खान की इस फिल्‍म में वे सभी एलीमेंट्स होंगे, ज‍िनके ल‍िए सलमान खान जाने जाते हैं. यानी एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और इमोशन. इस फिल्‍म के इसी साल के आखरि में र‍िलीज होने की उम्‍मीद है.

Tags: Pooja Hegde, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें