अपनी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता के साथ सलमान खान.
मुंबई. बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan Birthday) आज 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी दिन उनकी बहन अर्पिता (Salman Khan Sister Arpita Khan) ने बड़ा तोहफा दिया है. जी हां, अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने सलमान खान को उनके जन्मदिन के दिन ही एक बार फिर मामा बना दिया है. अर्पिता और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के घर एक बेटी का जन्म हुआ है.
इन दोनों ने अपनी बेटी का नाम आयत शर्मा रखा है. बता दें कि इससे पहले अर्पिता और आयुष के एक बेटा है, जिसका नाम आहिल है. आयुष और अर्पिता ने ये फैसला सोच-समझकर लिया था, क्योंकि वह सलमान खान के बर्थडे के दिन ही अपने बेबी को जन्म देना चाहते थे.
.
Tags: Arpita khan, Ayush Sharma, Salman khan, Salman Khan Birthday
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के