होम /न्यूज /मनोरंजन /सलमान खान को मिला सबसे बड़ा Birthday Gift, बहन अर्पिता ने बनाया दूसरी बार मामा

सलमान खान को मिला सबसे बड़ा Birthday Gift, बहन अर्पिता ने बनाया दूसरी बार मामा

अपनी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता के साथ सलमान खान.

अपनी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता के साथ सलमान खान.

सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) और जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने तय किया था क ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan Birthday) आज 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी दिन उनकी बहन अर्पिता (Salman Khan Sister Arpita Khan) ने बड़ा तोहफा दिया है. जी हां, अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने सलमान खान को उनके जन्‍मदिन के दिन ही एक बार फिर मामा बना दिया है. अर्पिता और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के घर एक बेटी का जन्‍म हुआ है.

    इन दोनों ने अपनी बेटी का नाम आयत शर्मा रखा है. बता दें कि इससे पहले अर्पिता और आयुष के एक बेटा है, जिसका नाम आहिल है. आयुष और अर्पिता ने ये फैसला सोच-समझकर लिया था, क्‍योंकि वह सलमान खान के बर्थडे के दिन ही अपने बेबी को जन्‍म देना चाहते थे.




     




    View this post on Instagram




     

    Welcoming our daughter into the world. Grateful & Overjoyed 🙏


    A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on






    यूं तो सलमान खान हर साल अपना जन्मदिन पनवेल स्थित अपने आलीशान फार्म हाउस पर मनाते हैं. इस पार्टी की खूब चर्चा भी रहती है, लेकिन, सलमान से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस बार उन्‍होंने अपनी बर्थडे पार्टी और बाकी सभी प्‍लांस कैंसिल कर दिए. उन्‍होंने अर्पिता के घर ही अपना जन्‍मदिन मनाया.



     




    View this post on Instagram




     

    #aayushsharma and #arpitakhansharma are on cloud 9 as they welcome a princess today on #SalmanKhan bday #viralbhayani @viralbhayani


    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on






    दरअसल, डॉक्‍टर ने अर्पिता को 27 दिसंबर की ही डिलीवरी डेट दी थी, यानी सलमान के बर्थडे के दिन ही उनका दूसरा बच्चा भी दुनिया में आने वाला था. ऐसे में अर्पिता और आयुष ने इसी दिन ऑपरेशन से बच्‍चा पैदा करने का फैसला लिया.

    यह भी पढ़ें:  मोना सिंह ने Boyfriend संग की शादी, देखें शादी की Viral होती FIRST PHOTO

    Tags: Arpita khan, Ayush Sharma, Salman khan, Salman Khan Birthday

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें