होम /न्यूज /मनोरंजन /योग सीखते-सीखते टीचर को दिल दे बैठी थीं भूमिका चावला, अचानक हुईं इंडस्ट्री से गायब, जानें कहां हैं एक्ट्रेस?

योग सीखते-सीखते टीचर को दिल दे बैठी थीं भूमिका चावला, अचानक हुईं इंडस्ट्री से गायब, जानें कहां हैं एक्ट्रेस?

भूमिका चावला 'धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' में भी नजर आ चुकी हैं. (फाइल फोटो)

भूमिका चावला 'धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी' में भी नजर आ चुकी हैं. (फाइल फोटो)

Tere Naam Actress Bhumika Chawla : सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से भूमिका चावला रातों-रात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म के ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली- साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. उनमें से कई ने तो बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स के साथ डेब्यू किया, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिल पाई. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं- भूमिका चावला. भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. ‘तेरे नाम’ ने भूमिका चावला को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था, लेकिन इस एक्ट्रेस का फेम ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया.

‘तेरे नाम’ की रिलीज के बाद लोगों को लगा था कि भूमिका चावला बॉलीवुड का बड़ा नाम साबित हो सकती हैं पर ऐसा नहीं हुआ. भूमिका चावला ने ‘तेरे नाम’ के बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, लेकिन इस एक्ट्रेस को डेब्यू फिल्म जैसी सफलता नहीं मिल पाई. भूमिका को ‘रन’, ‘सिलसिला’, ‘दिल ने जो भी कहा’ जैसी फिल्मों में देखा गया. इनमें से एक भी फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई.

bhumika chawla

(फोटो साभार-instagram @bhumika_chawla_t)

साउथ में बनाया शानदार करियर
बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद भूमिका चावला ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख करना भूमिका के लिए बिल्कुल ठीक फैसला साबित हुआ. इस एक्ट्रेस की पहली ही साउथ फिल्म सुपरहिट रही थी. उसके बाद भूमिका चावला ने तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया. आज ये एक्ट्रेस साउथ की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.

सालों तक रिश्ते को रखा सीक्रेट
‘तेरे नाम’ में ‘निर्जरा’ का किरदार निभाकर लाखों लोगों का दिल जीतने वाली इस एक्ट्रेस की रियल लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. फिल्मों में कदम रखने के बाद, भूमिका ने योग सीखना शुरू किया और इसी दौरान उनकी मुलाकात उनके योग टीचर भरत ठाकुर से हुई. योग सीखते-सीखते कुछ ही दिनों में, ये एक्ट्रेस अपने टीचर के इश्क में कैद हो गईं और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया.

bhumika chawla-bharat thakur

मम्मी-पापा बन चुका है यह कपल
भूमिका चावला और भरत ठाकुर ने चार सालों तक अपने रिश्ते को दुनिया की नजर से बचाकर रखा था. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, ये कपल 2007 में एक गुरुद्वारे में शादी के बंधन में बंध गया. शादी के करीब 7 सालों बाद इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. आज भूमिका अपनी फैमिली लाइफ और साउथ की फिल्मों में सफलता एंजॉय कर रही हैं.

Tags: Bhumika Chawla, Bollywood actress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें