नई दिल्लीः सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के साथ ईद पर अपने फैंस के मनोरंजन के लिए तैयार हैं. फिल्ममेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद, अब सुपरस्टार और एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) के बीच फिल्माए गए गाने को रिलीज कर दिया है. सीटी मार (Seeti Maar) नाम का यह गाना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. यह गाना 2017 में रिलीज हुई एक तेलुगु फिल्म के हिट गाने का नया वर्जन है.
फिल्म 'डीजे' (DJ) का हिट गाना 'सीटीमार' (Seeti Maar) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर फिल्माया गया था. जब इस गाने के नए वर्जन को ऑनलाइन रिलीज किया गया, तो सुपरस्टार सलमान खान ने अल्लू अर्जुन को 'सीटी मार' गाने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'सीटी मार के लिए शुक्रिया अल्लू अर्जुन. आपने गाने में जिस तरह परफॉर्म किया है, वह बहुत पसंद आया. जिस तरह से आपने डांस किया है, आपका स्टाइल, आप वाकई में शानदार लगे हैं. ध्यान रखें और सुरक्षित रहें...लव यू भाई @ अल्लुअर्जुन'

(फोटो साभारः Twitter/salman khan)
अल्लू अर्जुन ने सलमान के ट्वीट का जवाब दिया है. वे लिखते हैं, 'बहुत-बहुत शुक्रिया सलमान गुरु. आपसे प्रशंसा मिलना काफी खुशी की बात है. स्क्रीन पर राधे के मैजिक का इंतजार है, जब लोग आपकी परफॉर्मेंस पर सीटी मार करेंगे. आपके प्यार के लिए आभार.' बता दें कि सलमान गाने पर वैसे ही स्टेप करते नजर आ रहे हैं, जैसे अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'डीजे' के गाने 'सीटीमार' में किए थे. बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस सुपरहिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आई थीं.
'राधे' में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ ने भी विशेष रोल निभाया है. फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है. ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोग फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं, तो कुछ लोग फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसे फ्लॉप घोषित कर रहे हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Salman khan
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 17:08 IST