तेलुगू स्टार संदीप किशन की फिल्म 'माइकल' का टीजर जारी (फोटो साभार: YouTube@Aditya Movies)
Sandeep Kishan film Michael teaser released: तेलुगू स्टार संदीप किशन (Sandeep Kishan) स्टारर फिल्म ‘माइकल’ (Michael) सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म के मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया है. टीजर में संदीप एक्शन पैक्ड रोल में नजर आ रह हैं. दर्शकों को टीजर काफी पसंद आ रहा है, जिसके वजह से ये पहले ही फैन के बीच हिट हो चुका है। रंजीत जेकोडी स्टारर, फिल्म में एक्टर गौतम मेनन, दिव्यांशा कौशिक, वरुण संदेश, अनसूया, अयप्पा शर्मा और वरलक्ष्मी सरथकुमार भी अहम भूमिका में हैं।
संदीप किशन के लीड रोल वाली फिल्म ‘माइकल’ का टीजर नानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नानी ने लिखा: “#MichaelTeaser को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. बात अगर टीजर की करें तो धनुष ने तमिल भाषा में टीजर लॉन्च किया, दुलकर सलमान ने मलयालम भाषा में किया और रक्षित शेट्टी ने कन्नड़ भाषा का टीजर जारी किया.
राज कुमार राव ने हिंदी टीजर किया रिलीज
हिंदी टीजर राज कुमार राव, रकुल प्रीत सिंह, जाह्न्वी कपूर, राज और डीके द्वारा जारी किया गया है. टीजर में ‘माइकल’ की अहम झलकियां दिखाई गई हैं.साथ ही, इसमें विजय सेतुपति के किरदार के साथ-साथ गौतम मेनन के खलनायक वाले किरदार की भी झलक दिखाई गई है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसकी कहानी 80 के दशक की है, जिसमें अभिनेताओं के गेट-अप और बैकग्राउंड उसी की अकॉर्डिंग सेट किए गए हैं.
टीजर देख हो जाएंगे हैरान
बात अगर टीजर की करें तो सुदीप किशन, विजय सेतुपति, और गौतम मेनन डैशिंग अवतारों में काफी शानदार लग रहे हैं. डायलॉग भी काफी दमदार है टीजर में हर चीज दर्शकों को हैरान करने वाली है. बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर विजय सेतुपति को पिछली बार कमल हासन-स्टारर ‘विक्रम’ में नजर आए थे. इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Vijay Sethupathi