मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput) के मामले में गंभीर आरोपों का सामना कर रहीं एक्टर की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने गुरुवार (28 अगस्त) को पहली बार अपनी सफाई पेश की थी. एक्टर की मौत के 75 दिनों बाद एक्ट्रेस मीडिया में आईं और खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए सुशांत संग अपने रिश्ते पर भी बात की थी. News18 से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुशांत सिंह राजपूत पर उनकी को-स्टार संजना सांघी द्वारा लगाए MeToo पर भी बात की थी.
इस दौरान रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ 'दिल बेचारा' में उनकी को-स्टार रहीं संजना सांघी पर भी कई आरोप लगाए थे. रिया ने संजना पर आरोप लगाते हुए कहा- 'सुशांत पर बहुत ही प्लान्ड तरीके से मीटू लगाया गया था. क्योंकि, मीटू का आरोप लगाते ही संजना सांघी लंबे समय तक के लिए गायब हो गई थीं. सुशांत पूरी कोशिश कर रहे थे कि वह संजना से बात कर सकें, लेकिन वह गायब थीं. संजना सांघी को बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया गया.'
ये भी पढ़ेंः- Sadak 2: रिलीज के बाद भी ट्रोलर्स के निशाने पर आलिया की फिल्म, लोग बोले- अपनी रिस्क पर देखें...
रिया चक्रवर्ती के इन आरोपों पर अब संजना सांघी ने भी सफाई पेश की है. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के दावों पर संजना ने कहा है कि अब उनके पास कुछ भी 'नया' कहने को नहीं है. शनिवार को एक इंटरव्यू में संजना सांघी ने कहा, 'मैं इमानदारी से कहूं तो मैंने हर चीज बता दी है. अब मैं इसे और ऐंटरटेन नहीं कर सकती. मैंने 25 से ज्यादा इंटरव्यू दिए और हर जगह सच्चाई ही बताई. अब मेरे पास कहने को और कुछ नहीं बचा है.'
गौरतलब है कि, 2018 में सुशांत सिंह राजपूत पर संजना सांघी को परेशान करने के आरोप लगे थे. जिसके बाद एक्टर ने अपने पर लगे आरोपों पर सफाई पेश करने के लिए दोनों के बीच हुई वाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे. बाद में संजना सांघी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था. लेकिन, रिया के मुताबिक, सुशांत ने उन्हें बताया था कि इस घटना से वह बहुत परेशान हो गए थे और करीब 3-4 दिनों तक सो नहीं पाए थे. रिया के मुताबिक, यहीं से सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में जाने की शुरुआत हुई थी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Rhea chakraborty, Sanjana Sanghi, Sushant singh Rajput, Sushant Singh Rajput Case, Sushant Singh Rajput Suicide
FIRST PUBLISHED : August 29, 2020, 17:45 IST