मुंबई: संजना सांघी (Sanjana Sanghi) का कहना है कि अपनी पहली फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) के बाद अपनी अगली फिल्म चुनना उनके लिए आसान नहीं था. यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी, जो जॉन ग्रीन के उपन्यास ‘फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ पर बेस्ड थी. फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने मैनी का रोल प्ले किया था और संजना ने उनके अपोजिट किजी का रोल निभाया था.
संजना सांघी कई फिल्मों आ चुकी हैं नजर
फिल्म ‘दिल बेचारा’ में दोनों ने कैंसर पेशेंट का रोल प्ले किया था. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से पहले, संजना ने ‘रॉकस्टार’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए थे.
संजना ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘फिल्म ‘दिल बेचारा’ के बाद क्या करना है, इसका फैसला करना बहुत जरूरी, मगर कठिन था. मैंने कई स्क्रिप्ट्स देखी थीं और कई ऑडिशन दिए थे. मैं तब तक किसी भी चीज में जाना नहीं चाहती थी, जब तक कि मुझे वह सही न लगे.’
कुछ नया करना चाहती थीं संजना
एक्ट्रेस ने काफी सोचने के बाद कहा कि उन्होंने एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘ओम: द बैटल विदिन’ को चुना, क्योंकि इसमें उन्हें कुछ नया करने का मौका मिला था. कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बने अहमद खान की इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में हैं.
वे आगे कहती हैं, ‘मुझे लगा कि ‘दिल बेचारा’ के बाद यह सही फिल्म है. ‘ओम’ से जुड़ना मानो पहले से तय था. अहमद सर और मेरे निर्देशक कपिल वर्मा ने मुझे एक एक्शन गर्ल के तौर पर देखा, जो बेहद मजबूत और एक्साइटेड है. उन्हें मुझ पर विश्वास था.’
संजना सांघी ने ‘ओम: द बैटल विदिन’ में किए हैं कई एक्शन सीन
फिल्म ‘ओम: द बैटल विदिन’ में संजना ने काव्या का रोल निभाया है. एक्ट्रेस ने कहा कि वे फिल्म में कई सारे एक्शन स्टंट करती नजर आएंगी. वे कहती हैं, ‘मैंने अपने सभी स्टंट और सीक्वेंस अपने दम पर किए हैं. एक आर्टिस्ट के तौर पर खुद को सरप्राइज देना जरूरी है और तभी आपके फैंस हैरान हो सकते हैं. मुझे लगता है कि काव्या का रोल प्ले करने से मैं खुद सरप्राइज थी, क्योंकि मैंने खुद को कभी ऐसे रूप में नहीं देखा था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dil Bechara, Sanjana Sanghi