संजना सांघी ने 'दिल बेचारा' के 'अभिमन्युवीर' सैफ अली खान को इस अंदाज में विश किया बर्थडे
संजना सांघी ने 'दिल बेचारा' के 'अभिमन्युवीर' सैफ अली खान को इस अंदाज में विश किया बर्थडे
बिहाइंड द सीन इमेज में सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी और सैफ अली खान.
एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' के 'अभिमन्युवीर' सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को 'बिहाइंड द सीन' की एक फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया है.
पेरिस. एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने अपनी डेब्यू फिल्म 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' के 'अभिमन्युवीर' सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने 'बिहाइंड द सीन' की एक फोटो इंस्टाग्राम से शेयर कर प्यारी सी पोस्ट लिखी है. इस फोटो में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), संजना सांघी और सैफ अली खान दिख रहे हैं. आपको बता दें कि 16 अगस्त को सैफ अली खान अपना बर्थडे मना रहे हैं.
संजना सांघी सुशांत को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके याद करती रहती हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार सुशांत को याद किया है. सुशांत और संजना की फिल्म 'दिल बेचारा' को दर्शकों ने जबर्दस्त रिस्पांस दिया था. 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म है.
सुशांत सिंह राजपूत की इस आखिरी फिल्म ने रिलीज के साथ ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 10 यूजर रेटिंग मिली थी, जो अब तक किसी भी भारतीय फिल्म को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग है. जिस दिन फिल्म रिलीज हुई उस दिन ऐसी खबरें आई थीं कि डिज्नी हॉटस्टार क्रैश हो गया क्योंकि बड़ी संख्या में लोग एक साथ फिल्म देखने लगे थे.
संजना सांघी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, 'अपने अतीत से ईर्ष्या करना एक अजीब बात है. लेकिन यहां मैं खुद को ढूंढ रही हूं, बस उसी की कोशिश कर रही हूं. यह सब एक स्मृति बन जाता है. आपने अतीत में जो खोया है, उसके लिए हमेशा प्रार्थना करें. पेरिस के एक सर्द दिन की खस्ता सुबह की धूप के बीच - इन दो पूर्ण सज्जनों के बीच सैंडविच, कॉफी की ताजी मदहोश सुगंध के साथ एक साथ आर्ट क्रिएट करने की खुशी; और साथ ही साथ दर्शन, साहित्य, सिनेमा, क्रिकेट, सफलता और असफलता और जीवन के बारे में बड़े पैमाने पर बातचीत आनंददायक थी. इसके बाद संजना ने रेड कलर में दिल की इमोजी बनाकर अभिमन्युवीर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं.❤️
दिल से प्रोत्साहित करने की आपकी उदारता और दया के लिए सैफ सर, आपको धन्यवाद और आभार. जैसा कि मैंने आपको बताया था, मैंने अपनी अंडर ग्रेजुएट कॉलेज थीसिस को आपकी फिल्म 'दिल चाहता है' पर लिखा था, और अपनी पहली फिल्म में प्रदर्शन करने के लिए आपके साथ किजी के अभिमन्युवीर के रूप में? मैं इसे याद के तौर संजो कर रखूंगी!undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |