होम /न्यूज /मनोरंजन /सिर्फ 36 दिन में संजय दत्त-माधुरी दीक्षित ने शूट की थी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, नहीं उतरी 6 माह तक

सिर्फ 36 दिन में संजय दत्त-माधुरी दीक्षित ने शूट की थी ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, नहीं उतरी 6 माह तक

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

Saajan Movie Unknown Facts: 90 के दशक में फिल्में बनने में काफी समय लगता था. ज्यादातर फिल्मों में कई स्टार्स अपनी एक्टि ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में हैं जिन पर खूब पैसा लगाया जाता है, लेकिन वह दर्शकों के दिल में घर करने में नाकामयाब होती हैं. वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं, जिन पर बहुत कम समय दिया जाता है, या यूं कहिए कि ज्यादा बजट भी नहीं लगाया जाता. लेकिन ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म है साल 1991 में रिलीज हुई सलमान खान, (Salman Khan) संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की ‘साजन’. फिल्म की शूटिंग महज 36 दिनों में पूरी कर ली गई थी. लेकिन फिल्म शानदार साबित हुई थी.

जब कभी भी कभी उस दौर की यादगार फिल्मों का जिक्र होता है तो फेमस फिल्म ‘साजन’ का नाम जरूर लिया जाता है. ये फिल्म अपने चर्चित गानों की वजह से भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. इस फिल्म के दिलचस्प किस्से भी आज भी सुनने को मिल ही जाते हैं. साजन उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए तीनों स्टार सलमान, संजय और माधूरी दीक्षित ने खूब मेहनत की थी. उनकी मेहनत इस फिल्म की सफलता का राज थी. महज 36 दिनों में शूट की जाने वाली इस फिल्म नें अपार सफलता हासिल की थी.

‘गदर 2’ में ये विलेन देगा सनी देओल को टक्कर, अमरीश पुरी से भी है खतरनाक! पॉपुलैरिटी में नहीं किसी से कम

फिल्म में ये सितारे थे शामिल
इस फिल्म में संगीत नदीम श्रवण ने दिया था. लॉरेंस डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘साजन’ एक ऐसी फिल्म थी जो उनके करियर की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद उनकी किसी फिल्म को ऐसी सफलता नहीं मिली थी. बात अगर फिल्म में नजर आने वाली स्टारकास्ट की करें तो इसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अलावा कादर खान, रीमा लागू, अंजना मुमताज, लक्ष्मीकांत बर्डे और दिनेश हिंगू भी अहम भूमिका में नजर आए थे. इस पूरी कास्ट ने फिल्म में जान फूंक दी थी.

फिल्म की सफलता का सलमान को हुआ फायदा
साल 1991 में जब ‘साजन’ रिलीज हुई तो सलमान को अपना स्टारडम बनाये रखने के लिए एक सुपरहिट फिल्म की जरूरत थी. क्योंकि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और ‘सनम बेवफा’ के बाद उनकी कोई फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में साजन की सफलता का खुद सलमान खान को भी काफी फायदा हुआ था. इस फिल्म में सलमान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दर्शकों की डिमांड पर ही सलमान खान और माधुरी की जोड़ी को दोबारा पर्दे पर‘हम आपके हैं कौन’ में नजर आई थी.

महज 36 दिल में शूट की गई फिल्म
जहां आज फिल्मों की शूटिंग सालों-साल में कंप्लीट होती हैं, वही ‘साजन’ की शूटिंग महज 36 दिनों में कंप्लीट हो गई थी, जो कि एक हैरान करने वाली बात है. उस दौर में ये एक खास बात थी कि फिल्म में इतने बिजी सितारे होने के बाद भी इस फिल्म को इतने कम समय में शूट कर लिया गया था. बात अगर फिल्म की शूटिंग की करें तो इसका ज्यादातर हिस्सा ऊटी में शूट किया गया था. डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने एक सिनेमैटोग्राफर के तौर पर बहुत ही खूबसूरती से फिल्म को पर्दे पर पेश किया था.

बता दें लव ट्राइएंगल वाली फिल्में हर दौर में दर्शकों के साथ-साथ मेकर्स की भी पहली पसंद रही हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इस फिल्म की अपार सफलता के बाद इस तरह की प्रेम कहानियों का दौर फिर से लौट आया था.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Madhuri dixit, Salman khan, Sanjay dutt

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें