होम /न्यूज /मनोरंजन /संजय दत्त नहीं चाहते 'खलनायक' के रीमेक में रणवीर सिंह निभाए उनका रोल, शॉकिंग है वजह

संजय दत्त नहीं चाहते 'खलनायक' के रीमेक में रणवीर सिंह निभाए उनका रोल, शॉकिंग है वजह


रणवीर सिंह को लेकर संजय दत्त ने किया मजाक, कहा...
(फोटो साभार:Instagram@duttsanjay@ranveersingh)

रणवीर सिंह को लेकर संजय दत्त ने किया मजाक, कहा... (फोटो साभार:Instagram@duttsanjay@ranveersingh)

संजय दत्त (Sanjay Dutt) जब भी फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आए छा गए. केजीएफ 2 में अधीरा का किरदार निभाकर भी उन्ह ...अधिक पढ़ें

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त हाल ही में अमेजन मिनी के कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’में नजर आए थे। यहां उन्होंने दिल खोलकर बातें की. इस बीच दत्त रणवीर सिंह का जिक्र भी हुआ. संजय दत्त का कहना है कि वो नहीं चाहते कि रणवीर सिंह उनका किरदार निभाए। इतना ही नहीं साथ में उन्होंने रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर भी चर्चा करते हुए मजाक किया था.

हाल ही में संजय दत्त को अमेजन मिनी के कोर्टरूम ड्रामा ‘केस तो बनता है’में देखा गया था. शो के होस्ट वरुण शर्मा ने संजय दत्त से सवाल किया था,”अगर आने वाले समय में खलनायक का रीमेक बनता है तो आपको क्या लगता है कि इन तीन स्टार्स में से किसको ये कैरेक्टर नहीं प्ले करना चाहिए. रणवीर सिंह, रणबीर कपूर या विकी कौशल?” इस सवाल के जवाब में संजय दत्त ने कहा,”रणवीर सिंह आजकल कपड़े नहीं पहनता है.” वैसे संजय ने ये मजाक रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर किया था. जिसे लेकर बीते दिनों बॉलीवुड में काफी विवाद हुआ था.

Bigg Boss 16: सौंदर्या-गौतम की बढ़ती जा रही नजदीकियां, कभी किया Kiss, अब वॉशरूम में हुए लॉक

संजय ने की साउथ की फिल्मों की तारीफ
बात अगर संजय दत्त के एक्टिंग करियर की करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे. इसके अलावा वह साउथ फिल्म KGF में भी दमदार भूमिका में नजर आए थे. संजय दत्त ने हाल ही में ध्रुव सर्जा की अपकमिंग फिल्म KD – The Devil का टीजर जारी किया है. इस मौके पर उन्होंने साउथ की फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा था कि बॉलीवुड को साउथ सिनेमा से सीख लेनी चाहिए.

आगे भी साउथ की फिल्मों में काम करना चाहते हैं काम
अपनी बात रखते हुए संजय आगे कहते हैं, ”मैं केजीएफ का भी हिस्सा रहा था. अब आगे मैं डायरेक्टर प्रेम के साथ केडी-द डेविल के लिए काम कर रहा हूं. मुझे इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं और मैं टीम को इसके लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं आगे भी साउथ की फिल्मों में काम करना चाहता हूं.”

Tags: Sanjay dutt

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें