जबसे
रणबीर कपूर स्टारर
संजू रिलीज हुई है, मनीष कोइराला और परेश रावल को नरगिस और सुनील दत्त के किरदारों के निभाने के लिये काफी तारीफ मिली है. लेकिन
संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त को लगता है कि वे (परेश रावल) सही से उनके पिता सुनील दत्त के किरदार को नहीं उभार सके हैं. और वे अपने दिवंगत माता-पिता के स्क्रीन पर निभाये गये किरदारों से प्रभावित नहीं लगती हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुये नम्रता ने कहा, मैं अपने पिता का किरदार निभाते किसी को नहीं देख सकती. वे स्पेशल थे. मैं कनेक्ट नहीं कर सकी, लेकिन मैं दर्शक नहीं हूं. मैं सुनील दत्त की बेटी हूं.'
मनीषा कोइराला के बारे में नम्रता ने कहा कि वे ठीक थीं पर साथ ही यह भी जोड़ा कि सुनील दत्त और नरगिस की बेटी होने के नाते ऐसे फैसले सुनाना बहुत कठिन है.

तस्वीर साभार : ट्विटर / मैग्नामैग्स.कॉम
संजू की स्टारकास्ट बहुत लंबी-चौड़ी थी. जिसमें रणबीर कपूर, परेश रावल और मनीषा कोईराला के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्ज़ा, विकी कौशल और जिम श्रभ जैसे सितारे भी शामिल थे. प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने यह फिल्म फॉक्स स्टूडियो के साथ मिलकर बनाई थी. जो कि देशभर की 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें:
दिल तोड़ देगा, संजय दत्त की बेटी का 'पापा के साथ न रहने' के सवाल पर दिया जवाबब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Sanjay dutt, Sanju, Sunil dutt
FIRST PUBLISHED : July 14, 2018, 09:40 IST