होम /न्यूज /मनोरंजन /'सारा खान' स्क्रीन नाम वाली दिलनवाज शेख... कैसे बनीं मान्यता? फिल्मी है संजय दत्त की तीसरी पत्नी बनने की कहानी

'सारा खान' स्क्रीन नाम वाली दिलनवाज शेख... कैसे बनीं मान्यता? फिल्मी है संजय दत्त की तीसरी पत्नी बनने की कहानी

मान्यता दत्त और संजय दत्त ने 2008 में शादी की थी.

मान्यता दत्त और संजय दत्त ने 2008 में शादी की थी.

मान्यता दत्त (Maanyata Dutt) की संजय दत्त (Sanjay Dutt) से शादी किसी फिल्मी कहानी जैसी है. मान्यता से शादी के पहले भी अ ...अधिक पढ़ें

मुंबई: बॉलीवुड के धाकड़ सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी मान्यता दत्त (Sanjay Dutt Wife Maanyata Dutt) बॉलीवुड की मशहूर, खूबसूरत और बोल्ड स्टार वाइव्स में गिनी जाती हैं. 43 साल की मान्यता सिल्वर स्क्रीन से दूर अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं, लेकिन लाइमलाइट में कैसे रहना है, यह भी वह बखूबी जानती हैं. संजय और मान्यता की शादी 2008 में हुई थी. मान्यता की पहचान एक खुशमिजाज महिला के तौर पर है. संजय दत्त से शादी से पहले मान्यता इंडस्ट्री में बी ग्रेड की फिल्मों में काम करती थीं. उन्होंने कई आइटम सॉन्ग भी किए, लेकिन आज वह संजय दत्त की जिंदगी की आयरन लेडी कही जाती हैं.

मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. जब संजू अपनी जिंदगी में मुश्किल भरे दिन फेस कर रहे थे तब मान्यता मजबूती से उनके साथ खड़ी हुई थी और उन्हें हिम्मत दे रही थीं. बॉलीवुड में तो उन्हें संजू की आयरन लेडी के नाम से कहा जाने लगा था.

मान्यता से जुड़ी खास बातें-
मान्यता से जुड़ी कुछ ऐसी भी बातें हैं, जो आपको हैरान कर देंगी. अभिनेत्री का असली नाम मान्यता नहीं है. मान्यता का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, जिन्हें बॉलीवुड में एंट्री के बाद स्क्रीन नाम सारा खान मिला. लेकिन, कमाल राशिद खान की ‘देशद्रोही’ के बाद उन्हें एक नया स्क्रीन नाम मिला और वह था ‘मान्यता’, जो आज उनकी पहचान बन चुकी है. मान्यता की पहली शादी मेराज उर रहमान से हुई थी. लेकिन, बाद में दोनों का तलाक हो गया. जिसके बाद मान्यता ने संजय दत्त से शादी की.

मुश्किल समय में दिया संजय दत्त का साथ
मान्यता ने संजय दत्त का हर उस समय साथ दिया जब उन्हें उनकी जरूरत थी फिर चाहे उनका जेल जाना हो या फिर उनकी कैंसर की बीमारी. किसी भी मुश्किल घड़ी में मान्यता ने उनका हाथ नहीं छोड़ा. इतना ही नहीं मान्यता ने उनका बिजनेस और घर भी काफी अच्छे से संभाला. शायद इसीलिए एक इंटरव्यू के दौरान संजू ने कहा था कि वे अब मान्यता को पहले से भी ज़्यादा प्यार करने लगे हैं शायद खुद से भी ज्यादा.

Dilip Kumar and Saira Banu love story, hema malini and dharmendra love story, Saif Ali Khan and Kareena Kapoor love story, Shahid Kapoor and Mira Rajput age difference, amrita singh and saif ali khan, Kabir Bedi and Parveen Dusanj love story, Shahid Kapoor and Mira Rajput love story, Sanjay Dutt and Manyata love story, Milind Soman and Ankita Konwar love story, Dilip Kumar and Saira Banu age difference, Kabir Bedi and Parveen Dusanj age difference, Shahid Kapoor and Mira Rajput age difference, Sanjay Dutt and Manyata age difference, Saif Ali Khan and Kareena Kapoor age difference, Milind Soman and Ankita Konwar age difference, hema malini and dharmendra age difference, Bollywood Celebs Unique love Stories

संजय दत्त ने 19 साल छोटी मान्यता दत्त से 2008 में शादी की थी. यह उनकी तीसरी शादी थी. (फोटो साभार: Instagram@duttsanjay)

मान्यता दत्त-संजय दत्त की उम्र में फासला
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि मान्यता संजय दत्त से काफी छोटी हैं. दोनों की उम्र में करीब 19 साल का अंतर है. मान्यता और संजय दत्त के दो जुड़वा बच्चे भी हैं. संजय दत्त की मान्यता के साथ ये तीसरी शादी थी जबकि वहीं मान्यता की संजय के साथ दूसरी शादी थी. मान्यता ने संजू से पहले मिराज उर रहमान से 2005 में शादी की थी लेकिन वह कहां हैं और क्या करते हैं इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.

बता दें कि संजय दत्त ने की पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी. बाद में ऋचा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हो गईं और 1996 में अमेरिका में उनकी मौत हो गई थी. ऋचा से संजू को एक बेटी भी हुई थी. इसके बाद संजू ने मॉडल रिया पिल्लई से शादी की थी लेकिन ये शादी ज़्यादा दिन चली नहीं और दोनों का 2005 में तलाक हो गया. इसके बाद संजय की लाइफ़ में एंट्री हुई और 2008 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. संजय और मान्यता की शादी गोवा में हुई थी जिसमें सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे.

Tags: Bollywood, Bollywood news, Sanjay dutt

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें