कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash film) की ‘केजीएफ चैप्टर 1’ के तीन साल पूरे हो चुके हैं. इसके दूसरे पार्ट को लेकर लोगों के बीच पहले से ही काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. फैंस ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच संजय दत्त ने फिल्म के तीन साल पूरे होने पर खूबसूरत नोट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में फैंस का आभार जताया है. उनका कहना है फैंस का प्यार उन्हें काम करने का बढ़ावा देता है. साथ ही उन्होंने ‘के.जी.एफ. चैप्टर 2’ का भी जिक्र किया है.
संजय दत्त (Sanjay Dutt Note) लिखते हैं,”हम अभी भी अपने चारों तरफ सीटी और चीख-पुकार (चीयर्स) सुनते हैं. हम उन सभी फैंस के आभारी हैं, जिन्होंने इस मोबाइल को अपना मान लिया है. यह जुनून हमें नया उत्साह देता है और 14 अप्रैल 2022 को आप सभी के लिए ‘के.जी.एफ. चैप्टर 2’ पेश करने के हमारे कैंपेन को बढ़ावा देता है.” बता दें कि संजय दत्त ने हाल ही में अपनी इस अपकमिंग फिल्म की डबिंग पूरी कर ली है.
सुपरस्टार यश ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’, पहले भाग से पांच गुना ज्यादा बेहतर फिल्म होगी. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के लीड रोल में दिखाई देंगे. रवीना टंडन पावरफुल राजनेता के रूप में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. 2018 में रिलीज फिल्म ‘KGF चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.
संजय दत्त ने अपने बर्थडे पर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2 Sanjay Dutt Look) से खतरनाक लुक वाले अपने नए पोस्टर को फैंस के साथ शेयर किया था. संजय दत्त इसमें ‘अधीरा’ के लुक में काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं. संजय दत्त ने लगातार तीन बर्थडे पर फिल्म से अपना तीसरा पोस्टर लॉन्च किया है. 2019 में उन्होंने पहला ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर जारी कर फैंस की उत्सुकता को बढ़ाते हुए लिखा था, “थैंक्यू यश, #KGF में अधीरा के रूप में शामिल होने पर वास्तव में खुश और उत्साहित हूं. जल्द ही मिलते हैं इस राक्षस से.”
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से ही फिल्म के दूसरे पार्ट की चर्चा शुरू हो गई थी. फिल्म का दूसरा पार्ट भी अब तक रिलीज हो गया होता, अगर कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघरों में ताले न लगे होते. फिल्म के पहले पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2 Release Date) के क्लाइमेक्स में विलेन बने संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सुपरस्टार यश दोनों बिना शर्ट पहने लड़ते दिखेंगे. संजय दत्त इस फिल्म में मेन विलेन अधीरा (Adheera) का रोल कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: KGF 2, Sanjay dutt, Yash