बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan ) के साथ एक बार फिर से बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) काम करना चाहते हैं. हाल ही में डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान के साथ दोबारा फिल्म करने की बातें की है। हालांकि इस दौरान डायरेक्टर ने ये स्वीकार किया है कि ‘दबंग’ स्टार पहले से कहीं ज्यादा अब बदल गए हैं और दोबारा किसी प्रोजेक्ट पर काम करने सारी बातें सलमान पर निर्भर करती हैं. क्योंकि अभी भी सभी गेंद उनके पाले में है. अब उन्हें तय करना है कि वह मेरे साथ काम करना चाहते हैं या नहीं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ (Khamoshi) और ‘हम दिल दे चुके सनम'(Hum Dil De Chuke Sanam) के बाद भंलासी और सलमान को फिल्म ‘इंशाल्लाह’ ( Inshallah) में देखने का मौका मिलने वाला था, लेकिन फिल्म की घोषणा के साथ ही यह ठंडे बस्ते में चली गई. ‘इंशाल्लाह’ ( Inshallah) को भंसाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सलमान खान ((Salman Khan Film) के साथ मिलकर बनाने वाले थे. उन्होंने साल 2019 में इसकी ऑफिशियली घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. हालांकि किसी आपसी मतभेद के कारण दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
‘सलमान भी बदल गया हैं’- भंसाली
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए निर्देशक (Sanjay Leela Bhansali) ने कहा, “सलमान मेरे एक बहुत प्यारे दोस्त हैं. मैं पद्मावत के बाद उनके साथ काम करना चाहता था. मैंने इसे पूरा करने के लिए अपनी तरफ से कोशिशें भी किया, लेकिन किसी कारण से यह नहीं हो सका.” वह आगे अपनी बात ये कहते हुए खत्म करते हैं कि हम सभी समय के साथ बदलते हैं.. सलमान भी बदल गया हैं और उनके नजर में मैं बदल गया हूं.
सलमान की करता हूं दिल से सम्मान
सलमान संग दोस्ती पर बात करते हुए भंसाली ने आगे कहा कि सलमान के लिए उनके दिल में बेहद प्यार और रिस्पेक्ट है क्योंकि उन्होंने मेरे साथ ‘खामोशी’ , ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘सांवरिया’ जैसे फिल्में की और मेरा साथ दिया, तो आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें सलमान खान का बहुत बड़ी भूमिका है. अब उन पर सब कुछ निर्भर है कि वह मेरे साथ काम काम करना चाहते है या नहीं. अगर भगवान की मर्जी हुई तो ‘इंशाल्लाह’ में साथ जरूर काम करेंगे.
भंलासी बातचीत में ये भी बताते हैं कि बीच में उनकी और सलमान की आपस में बातें हुई थीं हालांकि उन्होने सलमान के रवैये को लेकर कहा कि अगर कभी फोन पर हम दोनों की बातें होती हैं तो वो (सलमान) हमेशा उन्हीं बातों पर बात करेंगे जहां से हमने उसे छोड़ा था. हमारी बीच में बातें हुई थी. हालांकि ऐसा बिल्कूल भी नहीं कि हम एक दूसरे से बात नहीं करते हैं या एक दूसरे के साथ अजनबी जैसा व्यावहार करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan, Sanjay leela bhansali
Sawan Pradosh Vrat Wishes: सावन के आखिरी प्रदोष व्रत पर हो जाएं 'शिवमय', भेजें भक्ति भरे शुभकामना संदेश
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS