संजू का नया गाना 'मैं बढ़िया...तू भी बढ़िया' रिलीज, पापा के चैलेंज को पूरा करते नजर आए रणबीर

कॉफी विद करण में सोनम ने रणबीर को लेकर एक ऐसी बात कह दी थी, जो काफी समय तक चर्चा का विषय रही. सोनम ने कहा था कि रणबीर कपूर मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन वो अच्छे बॉयफ्रेंड भी होंगे, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती.
29 जून को रिलीज होने वाली है संजय दत्त की बायोपिक संजू. रणबीर और सोनम के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, विक्की कौशल, दीया मिर्जा और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: June 3, 2018, 12:05 PM IST
संजय दत्त की बायोपिक संजू का पहला गाना मैं बढ़िया...तू भी बढ़िया रिलीज हो चुका है. इस गाने में रणबीर कपूर और सोनम कपूर दर्शकों को 80 के दशक में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने को सोनू निगम और सुनिधि चौहान ने गाया है. गाने की शुरुआत में रणबीर कहते हैं- मेरे पापा को लगता है कि मैं गाने के साथ लिप्स मैच नहीं कर सकता ... मगर वो गलत हैं...वॉच मी. इसके बाद गाना शुरू होता है. सोनू और सुनिधि इस गाने को नाक से गा रहे हैं. इसके चलते गाना काफी मजेदार बन गया है. इसके लिरिक्स भी बेहद मजाकिया हैं.
गाने में फिर एक बार सोनम और रणबीर की केमिस्ट्री काफी कमाल लग रही है. दोनों दस साल पहले अपनी डेब्यू फिल्म सावरियां में साथ नजर आए थे.
यहां सुनें गाना
संजय दत्त की इस बायोपिक को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को लिखा है अभिजीत जोशी ने. प्रोड्यूस किया है विधु विनोद चोपड़ा ने. रणबीर और सोनम के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, विक्की कौशल, दीया मिर्जा और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें
तो इसलिए आमिर खान ने ठुकराया था Sanju में सुनील दत्त का रोल!
गाने में फिर एक बार सोनम और रणबीर की केमिस्ट्री काफी कमाल लग रही है. दोनों दस साल पहले अपनी डेब्यू फिल्म सावरियां में साथ नजर आए थे.
यहां सुनें गाना
संजय दत्त की इस बायोपिक को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को लिखा है अभिजीत जोशी ने. प्रोड्यूस किया है विधु विनोद चोपड़ा ने. रणबीर और सोनम के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, विक्की कौशल, दीया मिर्जा और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें
तो इसलिए आमिर खान ने ठुकराया था Sanju में सुनील दत्त का रोल!