का डांस ही किसी के दिल को घायल करने के मामले में कम नहीं है. लेकिन इस बार उन्होंने गाना ही ऐसा चुना है जिसके लिरिक्स में भी देखने वालों के दिल घायल हो रहे हैं. 'डांसिंग क्वीन' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना अपने सबसे लोकप्रिय हरियाणवी गाने 'आँखो का यो काजल' पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.
यह वीडियो सपना के एक डांस प्रोग्राम की है. दरअसल सपना कई गानों पर डांस करती हैं लेकिन आज भी उनका सबसे लोकप्रिय गाना यही है. इसी गाने से उनके कुछ स्टेप इतने पॉपुलर हुए कि देशभर में उनके डांस को कॉपी किया गया.इस वीडियो को जनवरी में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी तक न तो इसकी लोकप्रियता में कमी आई है न ही इसके देखने वालो की कमेंट में.
अभी कुछ दिनों पहले बिहार के बेगूसराय में सपना का एक प्रोग्राम था. इस प्रोग्राम में सपना को देखने के लिए इतनी भीड़ जुटी थी कि वहां भगदड़ मच गई थी. यहां भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 26, 2018, 07:53 IST