सपना चौधरी ने साल 2020 में वीर साहू (Veer Sahu) से शादी की थी. (फोटो साभार-Instagram@itssapnachoudhary)
मुंबई. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस के दम पर हरियाणा से उठकर पूरे भारत के पटल पर छा गईं. आज सपना को ‘डांसिंग क्वीन’ के नाम से जाना जाता है. सपना चौधरी पूरे देश में शो करती हैं और लाखों रुपये लेती हैं. उनके गाने भी यूट्यूब पर भी जमकर ट्रेंड करते हैं. सपना को गानों पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. सपना चौधरी ने साल 2020 में वीर साहू (Veer Sahu) से शादी की थी. शादी के कई महीनों तक सपना ने इसे राज रखा. लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद सपना ने अपनी शादी को सार्वजनिक कर दिया. सपना की लवस्टोरी भी किसी हिंदी फिल्म की कहानी की तरह है.
फिल्मी कहानी से कम नहीं है सपना चौधरी की लवस्टोरी
सपना चौधरी अपनी निजी जिंदगी को काफी सीक्रेट रखती हैं. सपना चौधरी के पति वीर साहू भी संगीत के महारथी हैं और म्यूजिक वीडियो वीडियोज बनाते हैं. वीर साहू भी हरियाणवी के गानों के मास्टर हैं और कई हिट वीडियोज दे चुके हैं. सपना और वीर की मुलाकात साल 2016 में हुई थी. वीर की सादगी और मासूमियत पर सपना चौधरी का दिल आ गया था.
पहली बार अपनी मुलाकात को याद करते हुए सपना एक इंटरव्यू में बताती हैं, ‘साल 2016 में पहली बार एक ईवेंट के दौरान मेरी वीर से मुलाकात हुई थी. पहली बार मुझे वीर खड़ूस लगे थे. वीर शांत स्वभाव के हैं और कम बात करते हैं. इसी बात पर मेरा दिल आ गया था.’ सपना पहली मुलाकात के बाद वीर को खास याद नहीं रख पाईं और वीर ने भी सपना ने बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि दूसरी बार मुलाकात के बाद सपना ने खद जाकर वीर से बात करना शुरू कर दिया. सपना अपनी दूसरी मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताती हैं, ‘दूसरी बार मैंने वीर से बात करना शुरू किया. वीर के सादगी पर उनका दिल आ गया. वीर काफी कम बात करते हैं और मजाक तक नहीं करते.’
View this post on Instagram
यहीं से शुरू हुई दोनों की दोस्ती
दूसरी मुलाकात के बाद सपना और वीर (Sapna Choudhary-Veer Sahu Wedding Love Story) की दोस्ती हो गई. साल 2016 में शुरू हुआ सपना और वीर की प्रेमकहानी अपनी रफ्तार से बढ़ती और दोनों के दिल में प्यार का बीज गहरा होता गया. साल 2020 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद सपना चौधरी ने वीर साहू ने चुपचाप शादी कर ली. दोनों ने शादी को सीक्रेट रखा और किसी को इसकी कानों कान खबर नहीं लगी. इसके बाद सपना चौधरी जब प्रेग्नेंट हो गईं तो उन्होंने करवाचौथ पर पति के साथ फोटो शेयर कर फैन्स के साथ साझा किया.
हरियाणवी गानों के दिग्गज हैं वीर साहू (Who is Veer Sahu)
वीर साहू भी म्यूजिक वीडियो बनाते हैं. वीर सिंगर, कंपोजर राइटर हैं. साथ ही वीर साहू गानों को प्रोड्यूस भी करते हैं. वीर के गाने खलनायक, रसूक, आला जाट, यार लैंड लॉर्ड और थड्डी-बड्डी जैसे कई गाने बना चुके हैं. साल 2016 में आया वीर साहू का गाना थड्डी-बड्डी काफी हिट हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news