मुंबई. अपने चुलबुल अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने वालीं एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह परिवार के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में हमेशा हंसने-खिलखिलाने वाली सारा का गुस्सा लोगों के सामने आया. सारा को गुस्सा तब आया जब वह एयरपोर्ट से बाहर आ रही थीं और इस दौरान एक शख्स उनके पास आया और अपना मास्क उतारकर सेल्फी लेना गया. ये देख सारा से रहा नहीं गया और गुस्से (Sara Ali Khan Became Angry) में आया दो-चार बातें सुना डालीं.
दरअसल, सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में एयरपोर्ट से से बाहर आ रही थीं. इस दौरान उन्होंने फेस शील्ड और मास्क लगाया हुआ था. जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर पहुंचीं, तभी एक शख्स उनके पास पहुंचा और मास्क उतारकर सेल्फी लेने लगा. उस शख्स का इस हरकत पर सारा आग बबूला हो गई और उन्होंने उससे कह डाला 'ये क्या कर रहे हो?'.
इसके बाद हाथ जोड़कर वह खड़े सभी लोगों को समझाने लगीं कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ये कहते हुए सारा पैप्स को थैंक्यू करते हुए अपनी कार में बैठ गईं.
सारा का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद सारा के कई फैंस उनकी नाराजगी को जायज बता रहे हैं. लोगों को कहना है कि कोरोना काल में लोगों को समझना चाहिए कि एक छोटी सी गलती उनके साथ किसी दूसरे के लिए कितनी बड़ी समस्या बन सकती हैं.
आपको बता दें कि सारा बीते काफी समय स ट्रैवल कर रही हैं. वह कुछ समय पहले कश्मीर वैकेशन पर गई थीं, जहां पर वो अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करती नजर आई थीं. वहीं इसके बाद वो मालदीव्स के लिए भी निकली थीं. हालांकि, अब वह मुंबई वापस आ चुकी हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sara Ali Khan
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 08:17 IST