सारा अली खान अक्सर पैपराजी को पोज देती नजर आती हैं. (फोटो साभार- Instagram@saraalikhan95@viralbhayani)
मुंबई: सारा अली खान (Sara Ali khan) अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका जिम लुक तो हमेशा से ही चर्चा में रहा है. पैपराजी को सारा अक्सर पोज देती नजर आती हैं. लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि सारा कैमरे से मुंह छिपाती हुईं नजर आईं. दरअसल, इन दिनों सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें कैमरे के सामने आते ही एक्ट्रेस के तेवर बदले हुए नजर आए. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.
वैसे बीते कुछ समय से सारा अली खान फिल्मों में भी नजर नहीं आ रही हैं. उनकी पिछली फिल्में ‘कुली नंबर वन’ और ‘अतरंगी रे’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हाल ही में सारा गोवा में इफ्फी फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं. वहां भी सारा हमेशा की तरह काफी कूल नजर आई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने समुद्र किनारे जिंदगी का लुत्फ उठाते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे साइकिल पर बैठी समुद्र के खूबसूरत नजारे का आनंद लेती नजर आई थीं. लेकिन हाल ही के वीडियो में ऐसा क्या हुआ जो वह कैमरा देखते ही मुंह छिपाने लगीं.
इसलिए मुंह छिपाती नजर आई थीं सारा
सामने आई वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान की गाड़ी जिम के बाहर खड़ी है. सारा जैसे ही कैमरा देखती हैं तुरन्त अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं. इतना ही नहीं गाड़ी में बैठने के बाद वह अपना मुंह भी छिपाती नजर आ रही हैं. जबकि सारा अक्सर पैपराजी को पोज देती नजर आती हैं. ऐसे में सभी को ये बात खल रही है कि आखिर सारा ने ऐसा क्यों किया. इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो सारा को छिपाना पड़ा. लेकिन सारा की इंस्टा स्टोरी से ये साफ हो गया कि आखिर उन्होंने अपना चेहरा क्यों छिपाया था.
View this post on Instagram
आखिर सारा को ये क्या हुआ!
आज सुबह ही सारा अली खान ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. ये उनका एक बूमरैंग वीडियो है. जिसे उन्होंने अपनी कार में बैठेकर शूट किया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले छोड़े हैं और अपने चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ती नजर आ रही हैं. इसमें सारा ने एक इंस्टाग्राम फिल्टर भी यूज किया है. जिससे उनका चेहरा बिल्कुल गुलाबी नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते सारा ने लिखा है, ‘अर्ली मॉर्निंग फेशियल!’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Sara Ali Khan