सारा अली खान ने ज्वाइन किया INSTAGRAM, 1 दिन में दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
News18Hindi Updated: August 16, 2018, 12:12 PM IST

सारा अली खान (फाइल फोटो)
सारा ने पहली जो तस्वीर साझा की है, उसमें देश के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ इसके रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर है.
- News18Hindi
- Last Updated: August 16, 2018, 12:12 PM IST
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं सारा अली खान ने बुधवार को इंस्टाग्राम अकाउंट की शुरुआत कर दी है. बताया गया कि अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा ने देश के प्रति सम्मान जताने के लिए 12 अगस्त को अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम से जुड़ने की जगह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सफर की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर करने का फैसला किया.
सारा ने पहली जो तस्वीर साझा की है, उसमें देश के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ इसके रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर है. उन्होंने इसे शेयर करने के साथ लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. मेरा भारत महान..भारतीय होने पर गर्व." इंस्टाग्राम पर आने के महज़ एक घंटे के अन्दर ही सारा के फॉलोअर्स 1 लाख से ऊपर हो गए वहीं अब तक उनके फॉलोअर्स 2 लाख से भी ऊपर हो चुके हैं.
सारा जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आएंगी. साथ हो सारा, निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : FIRST LOOK : 'सिंबा' बने रणवीर सिंह, सलमान खान के 'दबंग' लुक को दे रहे हैं टक्कर
सारा ने पहली जो तस्वीर साझा की है, उसमें देश के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ इसके रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर है. उन्होंने इसे शेयर करने के साथ लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. मेरा भारत महान..भारतीय होने पर गर्व." इंस्टाग्राम पर आने के महज़ एक घंटे के अन्दर ही सारा के फॉलोअर्स 1 लाख से ऊपर हो गए वहीं अब तक उनके फॉलोअर्स 2 लाख से भी ऊपर हो चुके हैं.
सारा जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आएंगी. साथ हो सारा, निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : FIRST LOOK : 'सिंबा' बने रणवीर सिंह, सलमान खान के 'दबंग' लुक को दे रहे हैं टक्कर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: August 16, 2018, 10:50 AM IST