सारा अली खान अक्सर मॉम अमृता सिंह के साथ वेकेशन एंजॉय करती नजर आती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @saraalikhan95)
मुंबई: Sara Ali Khan UK Vacation Pics: सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी मॉम अमृता सिंह के बहुत करीब हैं. दोनों की बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती है. सारा की तरह उनकी मॉम भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. फैंस भी मां-बेटी की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं. दोनों अक्सर कहीं ना कहीं वेकेशन पर निकल जाते हैं. इन दिनों भी सारा और अमृता सिंह यूके में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सारा अपनी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी मॉम के साथ यूके में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वहीं से एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं. सारा ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यूके में अपने मस्त भरे पलों को अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
तस्वीरों नजर आया सारा का पिंक लुक
सारा अली खान ने यूके से मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अमृता सिंह और हेयर स्टाइलिस्ट सैंकी एवरस के साथ दो फोटोज पोस्ट की हैं. सामने आई इन फोटोज में सारा पिंक कलर की जैकेट और शूज पहने हैं. पिंक जिम वियर में सारा का लुक काफी बेहतरीन लग रहा है. वहीं दूसरी तरफ बात उनकी मॉम अमृता सिंग की करें तो उन्होंने लॉन्ग ब्लैक विंटर जैकेट के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
पूल की वीडियो भी जीत रही फैंस का दिल
अपनी इस तस्वीरों के साथ सारा ने अपना एक वीडियो भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. यह एक स्लो वीडियो है, जिसमें सारा पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने इनडोर पूल से भी अपने पैरों की एक फोटो शेयर की है. इस फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी, पीसफुल, रिलैक्स.”
बता दें कि इनके अलावा सारा ने सारा ने अर्ली सनसैट का एक वीडियो और अपने डिनर की तस्वीर भी साझा की है. इस फोटो में टेबल पर कई डिशेज रखी नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में सारा ने लिखा, ‘इन मूड फॉर द फूड.’ वहीं दूसरी ओर बात अगर सारा के एक्टिंग करियर की करें तो आखिरी बार वह धनुष और अक्षय कुमार के साथ आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं. अब जल्द ही वह लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म में विक्की कौशल के संग नजर आएंगी. इसके अलावा अनुराग बसु की ‘मेट्रो …इन दिन’ और एक और फिल्म ‘गैसलाइट’ में वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amrita Singh, Sara Ali Khan, Sara ali khan photos
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण