सारा अली खान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फोटो साभार-@saraalikhan95/Instagram
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सारा को घूमना काफी पसंद है. वह अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने निकल जाती हैं. सोशल मीडिया पर आज एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया (Social Media) पर चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फूल के बगान में नजर आ रही हैं. वीडियो में वह पारंपरिक लद्दाखी ड्रेस Goncha पहने नजर आ रही हैं. पेड़-पौधे और बैकग्राउंड में पहाड़ वीडियो की खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं. सारा का ये लुक देखने के बाद लोगों को उनमें शर्मीला टैगोर की झलक दिखाई दे रही है.
वीडियो देखने के बाद लोग शर्मिला टैगोर की झलक उनमें देख रहे हैं. शर्मिला ने अपनी फिल्म ‘कश्मीर की कली’ में पहना था. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘तेरी बाहों का सहारा जो मिला है. इस बगीचे का कोना कोना खिला है’.
View this post on Instagram
वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ये कहां आ गए हम’ गाना सुन सकते हैं. सारा के वीडियो को फैन्स से लेकर सितारे तक पसंद कर रहे हैं. लोग उनके इस नए वीडियो पर ‘ब्यूटीफुल’ और ‘गॉर्जियस’ कमेंट कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अब डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष जैसे ऐक्टर्स दिखेंगे. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
.
Tags: Sara Ali Khan
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा