सारा अली खान ने ट्रैफिक से बचने के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया.(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @saraalikhan95)
मुंबईः सारा अली खान (Sara Ali Khan) कम समय में ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. सारा ने 2018 में डेब्यू किया था और आज वह इंडस्ट्री और देश का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. इसकी एक वजह अभिनेत्री का सादगी भरा और चुलबुला अंदाज भी है. पटौदी खानदान से होने के बाद भी उन्हें कई बार सिंपल अंदाज में देखा गया है. सारा (Sara Ali Khan in Local Train) यह बखूबी जानती हैं कि फैंस के दिलों और सोशल मीडिया पर कैसे राज करना है. जब भी वह इंस्टाग्राम पर कोई नया वीडियो या तस्वीर शेयर करती हैं, उनक फैंस और फॉलोअर्स खुश हो जाते हैं. अब हाल ही में एक बार फिर ऐसा हुआ.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में सारा ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही हैं. इसके बाद अभिनेत्री ने अपने ‘नमस्ते दर्शकों’ वाले फेमस अंदाज के साथ मनोरंजन का डोज एड कर दिया.
वीडियो में सारा अपने जाने-पहचाने अंदाज में कहती हैं – ‘नमस्ते दर्शकों, जैसे कि आप देख सकते हैं हम लोग लोकल ट्रेन में हैं, क्योंकि इस समय का ट्रेफिक हमें पागल बना देता है. इसलिए हम इस कमर दर्द को झेल रहे हैं. क्योंकि दर्द नहीं तो लाभ नहीं. इसके बाद हम रिक्शा लेंगे, तब तक के लिए नमस्ते दर्शकों.’ इसके बाद सारा रिक्शा में दिखाई देती हैं.
View this post on Instagram
सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘नमस्ते दर्शकों, आज हमने अपना दिमाग इस्तेमाल किया. समय का सदुपयोग करने के लिए लोकल ट्रेन ले ली.’ सारा ने अपने जबरदस्त अंदाज से एक बार फिर फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है. अभिनेत्री का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.m
अभिनेत्री ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें वह बिना मेकअप, सिंपल सा सूट पहने और मास्क से अपना चेहरा ढके देखी जा सकती हैं. हालांकि, बाद में वह अपना मास्क उतार देती हैं. सारा वीडियो में यह भी बताती हैं कि भले ही भीड़ भरी ट्रेनों में यात्रा करना एक ‘दर्द’ है, लेकिन वह टाइम मैनेजमेंट के लिए ऐसा कर रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood news, Sara Ali Khan