सारा अली खान का यह वीडियो खूब चर्चा में था.
मुंबईः सारा अली खान बॉलीवुड की उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में फैंस के बीच अपनी पकड़ बना ली है. सारा ने 2018 में आई ‘केदारनाथ’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और अब तक कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वह अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे ही पिछले दिनों फिर सारा अली खान (Sara Ali Khan Viral Video) सुर्खियों में थीं. बॉलीवुड की राइजिंग स्टार कही जाने वाली सारा अपनी फिल्म, फिटनेस या ट्रिप को लेकर नहीं बल्कि अपनी पैंट को लेकर चर्चा में थीं, जो उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान पहनी थी. सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वह व्हाइट क्रॉप टॉप और कार्गो स्टाइल जींस में देखी गईं.
इस वीडियो में सारा अली खान ने जो जींस पहना था, वह उन्हें इतना ढीला था कि वह बार-बार नीचे खिसक रहा था. ऐसे में अभिनेत्री को बार-बार अपने हाथ से इस जींस को पकड़ना पड़ रहा था. वीडियो सारा को यूं बार-बार जींस ऊपर करते देख यूजर्स से भी रह नहीं गया और उन्होंने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या उनके पास कोई और जींस नहीं था? सारा अली खान का यह वीडियो जनवरी का है, जब वह वेकेशन मनाकर लौटी थीं. लेकिन, अभी भी उनका यह वीडियो यूजर्स के बीच छाया हुआ है.
अभिनेत्री के इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘बेचारी की बेल्ट किसने चुरा ली?’ वहीं एक अन्य ने लिखा – ‘इतने बड़े स्टार और बेल्ट भी नहीं खरीद सकते, वाह.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘ये जींस कुछ ऊपर-नीचे हो रही है शायद.’ सारा के वीडियो पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई ने अभिनेत्री के च्वॉइस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि सारा को बाहर जाते समय अपने कपड़ों के चयन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
View this post on Instagram
हाल ही में सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात की थी. उन्होंने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर भी बात की और कहा कि ये उनकी गलतियों की उम्र की है. सारा कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि गिरकर उठना भी जरूरी होता है. मैं बस इतना जानती हूं कि गलतियों से सीखना जरूरी होता है.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ‘मर्डर मुबारक’, ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘गैसलाइट’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Sara Ali Khan
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई