मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं. न्यूज 18 को मिली जानकारी के अनुसार शबाना आज़मी का पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहलपूर टोल के पास एक्सिडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर शबाना आज़मी की गाड़ी और ट्रक में भिड़त हुई. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ. शुरुआत में उन्हें पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार हादसे वक्त कार में जावेद अख्तर भी सवार थे. उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है. हादसे में शबाना आजमी का हाथ और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया है. हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में शबाना आजमी बेहोशी की हालत में लेटी हुई नजर आ रही हैं. वहीं एक दूसरी तस्वीर में उनकी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है.

एक्सिडेंट के बाद शबाना आजमी की कार.
शबाना आजमी की कार की हालत देखकर ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक भीड़ण एक्सिडेंट था. हादसे के बाद आई एक अन्य तस्वीर में शबना आजमी के चेहरे पर सूजन दिखाई रही है. जबकि उनके नाक खून निकलता भी दिख रहा है.

हादसे में बुरी तरह जख्मी हुईं शबाना आजमी.

हादसे के बाद इस हाल में दिखे जावेद अख्तर.
जावेद अख्तर के बर्थडे पार्टी के बाद घर लौट रही थीं शबाना
शबाना आजमी गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी हैं. 17 जनवरी यानी कल ही जावेद अख्तर का जन्मदिन था. जानकारी के अनुसार बांद्रा में जावेद अख्तर के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी के बाद शबाना और जावेद दोनों अपने खंडाला वाले घर लौट रहे थे. लेकिन बीच में वे सड़क हादसे के शिकार हो गए. तब कार में जावेद भी सवार थे.

शबाना आजमी अपने पिता कैफी आजमी और मां शौकत आजमी के साथ.
पहली ही फिल्म में जीता था नेशनल फिल्म अवॉर्ड
शबाना आजमी ने अपने अभिनय करियर की शुरआत साल 1974 में महज 24 साल की उम्र में 'अंकुर' फिल्म से की थी. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवाार्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा उन्हें उनकी फिल्में 'अर्थ, मंडी, शतरंज के खिलाड़ी, अमर अकबर एंथनी, कर्म, देवता, किस्सा कुर्सी का, जुनून, अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, फायर, उमराव जान, मटरू की बिजली का मन डोला, नीरजा' के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ेंः कैफी आजमी से गीत सीखने जाते थे जावेद, उन्हीं की बेटी शबाना से की शादीundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Farhan akhtar, Javed akhtar, Shabana azmi, Zoya Akthar
FIRST PUBLISHED : January 18, 2020, 17:18 IST